Motu Patlu E-Comics: मोटू पतलू और क्रिसमस दोपहर का वक़्त था मोटू और पतलू आराम से बातें कर रहे थे, कि तभी मोटू अचानक से नाचने लगता है और चिल्लाता है कि आ गया 25 दिसंबर आ गया। पतलू मोटू को देखकर हैरान हो जाता है कि अचानक से मोटू को क्या हो गया। By Lotpot 27 Dec 2023 in Comics Motu Patlu New Update Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और क्रिसमस:- दोपहर का वक़्त था मोटू और पतलू आराम से बातें कर रहे थे, कि तभी मोटू अचानक से नाचने लगता है और चिल्लाता है कि आ गया 25 दिसंबर आ गया। पतलू मोटू को देखकर हैरान हो जाता है कि अचानक से मोटू को क्या हो गया। (Motu Patlu | Comics) फिर पतलू बोलता है कि वो तो आगया है पर तेरे पे कौन सा भूत आ गया है जो तू बन्दर की तरह गुलाटियाँ मार रहा है। इसपर मोटू बोलता है कि भाई तुझे पता नहीं है क्या की आज 25 दिसंबर है मतलब क्रिसमस है दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार। (Motu Patlu | Comics) इसपर पतलू थोड़ा सोच कर बोलता है कि हाँ यार मैं तो भूल ही गया था कि आज क्रिसमस है। पतलू आगे बोलता है कि मुझे नहीं लगता की आज दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है भी तो ख़ुशी के मारे इतना उछलने की ज़रुरत है। मोटू पतलू से पूछता है की ऐसा क्यों बोल रहे हो। इसपर पतलू मोटू से बोलता है कि जब भी कोई त्योहार आता है तो हमे लूट पाट कर चला जाता है, हर त्योहार पर बस तीन चीज़ ही होती है खर्चा, खर्चा और खर्चा। पतलू आगे बोलता है कि होली पे रंग गुलाल खरीदो, रक्षा बंधन पे बहनों को पैसे दो, दिवाली पे पटाखे और मिठाइयां खरीदो और साथ में सभी त्योहारों पे नए कपड़े भी खरीदो मतलब अच्छी खासी जेब ढीली करो। इसीलिए मैं त्योहारों से ऐसे दूर भागता हूँ जैसे तू मोहल्ले के काले कुत्ते से भागता है। मोटू पतलू को समझाता है की भाई ये ऐसा त्यौहार नहीं है इसमें हमारी फूटी कौड़ी भी बर्बाद नहीं होगी। (Motu Patlu | Comics) आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics) lotpot-e-comics | hindi-e-comics | motu-patlu-hindi-comics | hindi-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks | mottuu-ptluu-konmiks यह भी पढ़ें:- Motu Patlu E-Comics: मोटू पतलू और शॉवर स्नान Motu Patlu E-Comics: मोटू पतलू और शुभ दीवाली Motu Patlu E-Comics: मोटू ने मक्खियों से लिया पंगा मोटू पतलू और गुब्बारा प्रतियोगिता #लोटपोट इ-कॉमिक्स #Hindi Comics #lotpot E-Comics #मोटू पतलू कॉमिक्स #Motu Patlu E-Comics #मोटू पतलू हिंदी कॉमिक्स #लोटपोट #Motu Patlu Hindi Comics #Hindi E-Comics #Lotpot You May Also like Read the Next Article