मोटू पतलू और आज़ादी का दिन आज हम सभी भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। बच्चे अपने स्कूलों में ध्वजारोहण में भाग लेकर लड्डू खाते हुए घर वापस आ रहे हैं, बाकी सब भी अपने तरीकों से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। By Lotpot 15 Aug 2024 in Comics Motu Patlu New Update मोटू पतलू और आज़ादी का दिन Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 मोटू पतलू और आज़ादी का दिन:- आज हम सभी भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। बच्चे अपने स्कूलों में ध्वजारोहण में भाग लेकर लड्डू खाते हुए घर वापस आ रहे हैं, बाकी सब भी अपने तरीकों से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उधर फुरफुरी नगर में सभी बच्चे पतंग उड़ा कर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन बच्चों को देखकर मोटू बोलता है कि आज सभी पतंग उड़ा रहे हैं हम भी पतंग उड़ाएंगे। तभी पतलू बोलता है कि जेब में पैसे हैं नहीं यह बताओ पतंग कहाँ से लाएंगे? तभी डॉ. झटका बोलता है कि लूट कर लाएंगे पतंग। इतना सुनते ही पतलू खुश हो जाता है और बोलता है चलो पतंग लूटते हैं फिर पतंग उड़ाएंगे। तभी मोटू देखता है कि एक पतंग काट गयी है वह चिल्लाता है वो कटी पतंग, वो हमारे हाथ ही आनी चाहिए। मगर वह पतंग किसी की छत पर गिर जाती है। घसीटा बताता है कि वो उस घर की छत पर गिरी है पतंग। पतलू झट से उस घर में घुस जाता है, मगर जितनी तेजी से पतलू अंदर गया था उसकी दुगनी तेज़ी से वो बाहर आता है वो भी उड़ता हुआ और आकर सीधा अपने सभी साथियों के ऊपर गिरता है। आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- यह भी पढ़ें:- मोटू पतलू ई-कॉमिक्स: आम का पेड़ मोटू पतलू और बारिश का मस्त मौसम मोटू पतलू और लालच मोटू पतलू ई-कॉमिक्स: ईधन बचाओ देश बचाओ #मोटू पतलू कॉमिक्स #Best Hindi Comics #हिंदी कॉमिक्स #Motu Patlu Comics You May Also like Read the Next Article