Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और किंग ऑफ़ किंग्स:- पप्पू और मिन्नी मोटू पतलू की फिल्म किंग ऑफ़ किंग्स देख कर वापस लौट रहे थे। वे आपस मैं बातें कर रहे थे, पप्पू बोलता है की मिन्नी मोटू पतलू की मूवी तो बहुत ही मज़ेदार थी। मिन्नी बोलती है की हमारे मोटू और पतलू अंकल अब सुपरस्टार बन गए हैं। (Motu Patlu | Comics) पप्पू बोलता है की हम लोगों को उनका ऑटोग्राफ लेना चाहिए, मिन्नी बोलती है की मैं तो सेल्फी लुंगी दोनों लोगों के साथ और फिर उसे फेसबुक पर डालूंगी, तुम देखना उसपे हज़ारों लाइक्स आएंगे। उधर मोटू और पतलू आपस में बातें कर रहे होते हैं, मोटू बोलता है की भाई पतलू जब से हम लोगों की मूवी बड़े परदे पर आयी है तब से सब लोग हम लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं। इसपर पतलू बोलता है की भाई अब हम लोग इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं ज़रा स्टाइल से रहना होगा अब। (Motu Patlu | Comics) मोटू बोलता है की अब तो हमारा इंटरव्यू मायापुरी मैगजीन में भी छप गया है जहाँ शाहरुख़ खान, सलमान खान के इंटरव्यू छपते थे। मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है की हाँ भाई मोटू अब वो दिन दूर नहीं जब हमारा भी मुंबई में बंगला होगा, इम्पोर्टेड गाड़ियां होंगी। अभी मोटू पतलू अपनी बातों मैं मगन ही थे कि तभी मिन्नी और पप्पू वहां आ गए और मोटू पतलू से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए ज़िद करने लग गए। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें, देखें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | kids-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks | mottuu-ptluu-ii-konmiks | mottuu-ptluu-konmiks