/lotpot/media/media_files/xXopL2Y6LiwIhf63Ot15.jpg)
नटखट नीटू और तेज़ाब वाले बादल
Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और तेज़ाब वाले बादल:- मानसून शुरू हो चुका था, गर्मी कम हो चुकी थी, नीटू अपने दोस्तों के साथ पार्क में सुहावने मौसम का मज़ा ले रहा था। तभी नीटू की नज़र ऊपर आसमान पर पड़ती है और वो ख़ुशी से बोलता है कि अरे वाह! मानसून के बादल छा रहे हैं। टीटा भी उन बादलों को देखता है और बोलता है कि लेकिन ये तो कुछ अजीब से लग रहे हैं। टीटा की बात सुनकर रोबो बोलता है कि फिक्र मत करो जुगनू गया है इन बादलों को चेक करने। तभी जुगनू बादलों को चेक करके वहां आ जाता है और सबको बताता है कि इन बादलों में तो तेजाब भरा हुआ है। इतना सुनते ही नीटू थोड़ा परेशान हो जाता है और बोलता है कि इसका मतलब ये बादल तेजाब की बारिश करने वाले हैं। सबकी बातें सुनकर रोबो बोलता है कि तेजाब तो मेरे लिए हेल्थ टॉनिक है। जुगनू उन बादलों की ओर देखते हुए बोलता है कि यह कृत्रिम बादल किसी शैतानी दिमाग की चाल है। यह लोगों के लिए मौत बन रहा है, जहां जहां पर तेजाबी बारिश हो रही है बिल्डिंग गिर रही है, लोग पिघल रहे हैं। जुगनू की बातें सुनकर डोगो बोलता है कि वो तो डाक्टर डेविल के अलावा कोई और हो ही नहीं सकता। डोगो की बात सुनकर रोबो बोलता है कि फिर तो डोगो तुम्हें एक्शन 500 का काम करना होगा। तभी नीटू भी डोगो से बोलता है कि जाओ डोगो इन बादलों को नष्ट कर दो।