/lotpot/media/media_files/YXXHOWv62kxXFpSCdhTH.jpg)
नटखट नीटू और शैतानी स्माइली
Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और शैतानी स्माइली:- संडे का दिन था नीटू घर में बैठा बैठा बोर हो रहा था, तभी उसे ध्यान आया कि उसने अपने आई पैड में एक नया गेम डाउनलोड किया है। वह तुरंत अपना आई पैड उठा कर टेबल पर बैठ जाता है और बोलता है कि यह नई गेम मैंने डाउनलोड की है "शैतानी स्माइली" ऑन करके देखता हूं कैसी है? इतना बोलते ही वो गेम खोल लेता है और जैसे ही उस गेम को खेलना शुरू करता है वैसे ही सारी स्माइली उसके आई पैड से बाहर निकलने लगती हैं। नीटू यह देखकर जल्दी से कमरे से बाहर भागने लगता है, मगर वो स्माइली उसका पीछा करने लगती हैं। उधर दूसरी तरफ गार्डन में रोबो और डोगो आपस में बातें करते रहते हैं, डोगो रोबो से बोलता है कि यार भूख लग रही है पर कुछ नया खाने का मन हो रहा है। अभी ये दोनों बातें ही कर रहे होते हैं कि तभी नीटू भागता हुआ बाहर गार्डन में आ जाता है और रोबो से बोलता है कि रोबो एक्शन टाइम आ गया इन शैतानी स्माइली को खा जाओ।