/lotpot/media/media_files/GGjiYBliAMXBHayt3BOG.jpg)
नटखट नीटू और बबल गैंग
Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और बबल गैंग:- डॉ. डेविल नटखट नीटू से बार-बार हारने के बाद काफी परेशान हो चूका था। इस बार उसने सोचा कुछ ऐसा आविष्कार किया जाए जिसे नीटू समझ भी न पाए और मेरे जाल में फंस जाए। यही सोच कर डॉ. डेविल ने एक बबल गैंग का आविष्कार किया। यह छोटे छोटे बुलबुलों का गैंग था। इधर डॉ. डेविल उस बबल गैंग को नीटू को मारने के लिए भेजता है और बोलता है कि चप्पू चला, दुश्मन भगा, पटाक..पटाक..फूट कर सबको खत्म कर दो, उसके दोस्तों को भी। उधर नीटू डॉ. डेविल की नयी चाल से बेखबर अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। टीटा नीटू से बोलता है कि याद है नीटू हम बबल उड़ाया करते थे, पिकनिक पर इण्डिया गेट पर। नीटू और टीटा की बातें सुनकर रोबो भी डोगो से पूछता है कि क्या तुमने कभी बबल उड़ाए हैं डोगो। इसपर डोगो रोबो को बताता है कि नहीं मैंने नहीं उड़ाए मगर मैं खुद ही उड़ता हूँ। डोगो की बात सुनकर नीटू भी हंसने लगता है और बोलता है कि सही जवाब दिया डोगो। अभी ये सभी बातें कर रहे होते हैं कि तभी डॉ. डेविल का बबल गैंग नीटू पर हमला कर देता है।