/lotpot/media/media_files/aFgwJocBECNx52HISdKf.jpg)
नटखट नीटू और बोलने वाला गुब्बारा
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और बोलने वाला गुब्बारा:- एक दिन की बात है, नटखट नगर में प्रदर्शिनी लगी हुई थी। सभी बच्चे वहां घूमने जा रहे थे, कोई अपने मम्मी पापा के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ। टीटा भी उनमे से एक था वो भी अपने मम्मी पापा के साथ प्रदर्शिनी में घूमने गया था। (Natkhat Neetu | Comics) टीटा ने वहां पे एक नए किस्म का गुब्बारा देखा जो की बच्चों को उनके नाम से बुलाकर बोलता था की मेरा दोस्त। टीटा ने जब उस गुब्बारे को अपना नाम बताया तो वो गुब्बारा बोलने लगा की टीटा मेरा दोस्त, टीटा मेरा दोस्त। टीटा उस गुब्बारे को लेकर बहुत खुश था वो बोलता है की जल्दी से चल कर नीटू को दिखता हूँ। अभी टीटा नीटू के घर जा ही रहा था कि अचानक से वो गुब्बारा बोलता है की टीटा मेरा दोस्त, नीटू मेरा दोस्त और मैं टीटा को ले चला अपने संग। इतना बोलते ही गुब्बारा टीटा को लेकर अपने साथ हवा में ऊपर जाने लगा। टीटा ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा। तभी टेडी की नज़र टीटा पर पड़ती है और वो जल्दी से नीटू को बुलाता है और बोलता है कि वो देखो टीटा की जान खतरे में है। नीटू, टीटा को देखकर बोलता है की मुझे सुपर नीटू बनना होगा तभी टीटा की जान बच पाएगी। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ, नीटू ने टीटा की जान कैसे बचाई जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएं:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | natkhat neetu hindi comics | natkhat neetu hindi e-comics | Kids Hindi Comics | hindi comics for kids | Kids Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | नटखट नीटू कॉमिक्स | नटखट नीटू ई-कॉमिक्स | नटखट नीटू हिंदी कॉमिक्स