/lotpot/media/media_files/EZEbBXD11pLyzNn0exx8.jpg)
पपीता राम का वादा
पपीता राम ई-कॉमिक्स: पपीता राम का वादा:- संडे का दिन था, पपीताराम के दोस्त उनको अपने साथ स्विमिंग करने के लिए ले जाते हैं। वहां पहुँच कर पपीताराम के दोस्त बोलते हैं कि आज तो बहुत मज़ा आने वाला है पहले जबरदस्त स्विमिंग सेशन और उसके बाद शानदार लंच। पपीताराम के दोस्त उससे पूछते हैं कि तुम्हारा क्या विचार है पपीताराम? दोस्तों की बात सुनकर पपीताराम बोलते हैं कि सॉरी फ्रेंड्स मुझे ना लंच में कोई इंटरेस्ट है और ना स्विमिंग में। पपीताराम की बात सुनकर उसके सभी दोस्त चौंक जाते हैं और उससे पूछते हैं कि इसका क्या मतलब? तब पपीताराम अपने दोस्तों को बताते हैं कि मैने अपने आप से वादा किया है कि आज मैं कुछ भी नहीं खाऊंगा इसकी वजह से मुझे थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही है इसलिए स्विमिंग कैंसिल। पपीताराम की बात सुनकर उसके दोस्त बोलते हैं कि चलो अगर ऐसा है तो एक काम करो तुम हमारे सामान और लंच बॉक्स की रखवाली करो, हम स्विमिंग सेशन निपटा कर आते हैं। इतना बोलकर पपीताराम के सभी दोस्त अपना अपना सामान पपीताराम के पास छोड़कर स्विमिंग करने चले जाते हैं। पपीताराम से थोड़ी दूर आकर एक दोस्त बोलता है कि खाने पीने का सामान पपीता राम के पास छोड़ना खतरे से खाली नहीं है। उसकी बात सुनकर दूसरा दोस्त उसको समझाता है कि आज कुछ नहीं होगा आज पपीताराम ने डाइटिंग पर रहने का अपने आप से वादा किया है सुना नहीं।