Health: हाथों से सिर्फ सीपीआर 10

दिल रुकने के दस मिनट तक मौत को पलट सकते है। इन दस मिनट में दिल का दौरा पड़ने पर रोगी के पास ना तो डॉक्टर आ सकता है और ना ही उसे अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। इसका समाधान सिर्फ यही है कि रोगी का दिल वापिस चलाने की प्रक्रिया को सीखा जाए

By Lotpot
New Update
CPR

हाथों से सिर्फ सीपीआर 10

Health हाथों से सिर्फ सीपीआर 10:- दिल रुकने के दस मिनट तक मौत को पलट सकते है। इन दस मिनट में दिल का दौरा पड़ने पर रोगी के पास ना तो डॉक्टर आ सकता है और ना ही उसे अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। इसका समाधान सिर्फ यही है कि रोगी का दिल वापिस चलाने की प्रक्रिया को सीखा जाए ताकि उसे अस्पताल पहुंचाने तक उनका हृदय चल पड़े। (Health)

दिल का रुकने का मतलब है कि रोगी सांस लेना छोड़ देता है...

cpr

दिल का रुकने का मतलब है कि रोगी सांस लेना छोड़ देता है। उसकी छाती नहीं चलती और मरीज शरीर पर कोई दर्द को महसूस नहीं करता।

1) अगर किसी इंसान को दिल का दौरा पड़ता है तो उसकी मौत के दस मिनट में उसे तुरंत ज़मीन पर लिटाना चाहिए। (Health)

2) उसकी छाती को करीब दस मिनट के लिए ज़ोर ज़ोर से दबाएं। दिल दबाने की स्पीड 10 बाय 10, यानि 100 प्रति मिनट की होनी चाहिए। (Health)

3) सीपीआर 10 में आप रोगी की तरफ झुकें और अपनी कोहनियों को सीधा रखें।

4) मुँह से मुँह  में सांस देने की ज़रूरत नहीं है। (Health)

5) आम इंसान इसे सीख सकता है और हाथ से सीपीआर कर सकता है। इसके लिए किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है।

6) चार साल से बड़ा कोई भी इस जान बचाने वाली प्रक्रिया को सीख सकता है। (Health)

7) हाल ही में एक सोलह वर्षीय लड़की ने अपने अंकल और एक 85 वर्ष के पुरूष ने अपनी 80 वर्ष की पत्नी की सफल सीपीआर के जरिए जान बचाई।

8) इलेक्ट्रोक्यूशन से मृत्यू में पहले मरीज को इलेक्ट्रिक करंट से छुड़ाएं और फिर उस पर सीअपीआर करे। (Health)

9) डूबने पर पेट को दबाए और फेफड़ो से पानी निकालें और फिर सीपीआर करें।

10) अगर आपके शरीर का तापमान कम है तो सीपीआर तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक आपके शरीर का तापमान सामान्य नहीं होगा। (Health)

lotpot-latest-issue | health-knowledge | swasthya-jaankaari | लोटपोट | स्वास्थ्य जानकारी | CPR 10 

यह भी पढ़ें:-

Health: मलेरिआ पहचान एवं बचाव

Health: खाने से एलर्जी

Health: स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें

क्यों बढ़ता है बच्चों में मोटापा, जानिए इसका कारण