Health: मलेरिआ पहचान एवं बचाव

मलेरिया, चिकनगुनिया और फिलेरिया ऐसी बीमारियां हैं जो मच्छरों के काटने से होती है और इन्हें रोका जा सकता है। इन बीमारियों से बचने के लिए कुछ टिप्स।

By Lotpot
New Update
mosquito

मलेरिया

Health मलेरिआ पहचान एवं बचाव:- मलेरिया, चिकनगुनिया और फिलेरिया ऐसी बीमारियां हैं जो मच्छरों के काटने से होती है और इन्हें रोका जा सकता है। इन बीमारियों से बचने के लिए कुछ टिप्स:- (Health)

1) मलेरिया और डेंगू के मच्छर दिन के समय काटते है, मादा मच्छर काटती है।

2) डेंगू का मच्छर एक दिन में तीन बार काट सकता है वहीं मलेरिया का मच्छर तीन दिन में एक बार काटता है। (Health)

3) मलेरिया परिवार में सिर्फ एक इंसान को इंफेक्शन दे सकता है लेकिन डेंगू का मच्छर एक समय में परिवार के कई सदस्यों को इंफेक्शन दे सकता है। (Health)

4) मलेरिया के बुखार में ठंड लगती है। अगर बुखार के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में भी दर्द हो तो वह चिकनगुनिया हो सकता है।

5) डेंगू और मलेरिया का मच्छर घर में इक्ट्ठा होने वाले ताज़ा पानी में होता है। (Health)

6) फिलेरिया का मच्छर गंदे पानी में पनपता है।

7) एक हफ्ते से ज़्यादा घर में पानी इक्ट्ठा नहीं होना चाहिए। (Health)

8) मच्छर बनने में 7 से 12 दिन का समय लगता है। इसलिए अगर पानी भरने वाले बर्तन को हफ्ते के अंदर साफ किया जाए तो मच्छर पैदा होने का चांस नहीं बनता।

9) अगर छत पर पानी की टंकी का ढक्कन बंद ना हो तो उसमें और पौधों में भी मच्छर अंडे दे सकता है। (Health)

10) छत पर रखे हुए चिड़ियों के पानी पीने वाले बर्तन को अगर साफ ना किया जाए तो उसमें मच्छर हो सकते है।

11) कई मच्छर टूटे हुए टायरों, टूटे हुए गिलास या फिर किसी ऐसी चीज़ जिसमें पानी इक्ट्ठा हो सकता है, उसमे पैदा हो सकते हैं। (Health)

12) रात में मच्छरदानी के इस्तेमाल से मलेरिया या डेंगू से बचा नहीं जा सकता क्योंकि यह मच्छर रात में नहीं बल्कि दिन के समय काटता है। (Health)

13) ढके हुए कपड़े पहनने से मच्छरों के काटने से बचा जा सकता है।

14) मलेरिया और डेंगू के लिए कोई इंजेक्शन नहीं है। (Health)

 Malaria | स्वास्थय जानकारी | लोटपोट | health knowledge | Malaria Detection and Prevention | Lotpot latest Issue

यह भी पढ़ें:-

Fun Facts: सेहत के लिए खास जूस

Health: हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं

Health: खाने से एलर्जी

Health: स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें