/lotpot/media/media_files/BwrdAqbojcSdKDzNBiOj.jpg)
कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है ग्राफिक्स कार्ड
Fun Facts कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है ग्राफिक्स कार्ड:- ग्राफिक कार्ड मुख्य रूप से हार्डवेयर पार्ट होते हैं। इसको लैपटॉप या डेस्कटॉप में मदरबोर्ड पर कनेक्ट किया जाता है। इसका वर्क मॉनिटर डिस्प्ले पर सभी ग्राफिक को दिखाना है। पिक्चर, विडियो, एनीमेशन, गेम इत्यादि इन सभी को मॉनिटर की डिस्प्ले पर प्रस्तुत करने का काम इस ग्राफिक कार्ड का ही होता है। Graphic Card बहुत प्रकार के नाम से जाना जाता है जैसे- विडियो कार्ड, ग्राफिक्स एडाप्टर, डिस्प्ले एडाप्टर, विडियो कंट्रोलर इत्यादि। ग्राफिक कार्ड अगर किसी डिवाइस में नहीं है तो आप उस डिवाइस पर हाई रेसोल्यूशन इमेज तथा वीडियो को ओपन नहीं कर सकते। (Interesting Facts)
आजकल गेमिंग का माहौल चल रहा है तो ज्यादातर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही गेम खेलना पसंद करते हैं तो इसके लिए ग्राफिक्स कार्ड बहुत ही महत्वता रखता है।
वैसे तो ग्राफिक कार्ड से बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन कुछ विशेष फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं:-
ग्राफिक्स कार्ड आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। (Interesting Facts)
ग्राफिक्स कार्ड गेमिंग के मामले में बेहतर एक्सपीरियंस देता है।
ग्राफिक्स कार्ड वीडियो व कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है साथ में CPU पर पड़ने वाले load को भी कम करता है।
ग्राफिक्स कार्ड की मदद से आप 4K movies या high graphics games आराम से प्ले कर सकते हैं। (Interesting Facts)
ग्राफिक्स कार्ड से कंप्यूटर फास्ट तरीके से वर्क करता है।
मुख्य रूप से ग्राफिक्स कार्ड के कई प्रकार होते हैं लेकिन कुछ विशेष प्रकारों के नाम नीचे दिए गए हैं:-
1) इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड (Integrated Graphics Card)
2) डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड (Dedicated Graphics Card)
3) गेमिंग ग्राफिक्स कार्ड (Gaming Graphics Card)
lotpot | lotpot E-Comics | interesting facts | facts about graphics card | types of graphics card | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | फन फैक्ट्स | ग्राफिक्स कार्ड क्या होता है