Fun Story: एक 420 दूसरा 840

बहुत पहले की बात है, एक बार एक बेईमान आदमी ने भोले-भाले किसान को बातों मे फंसा कर लूट लिया। गांव के रास्ते पर वह फिर मिले तो बेईमान आदमी ने कहा- ‘‘बहुत दिनों बाद मिले हो भाई!’’

New Update
Farmer and greedy man cartoon image

एक 420 दूसरा 840

Fun Story एक 420 दूसरा 840:- बहुत पहले की बात है, एक बार एक बेईमान आदमी ने भोले-भाले किसान को बातों मे फंसा कर लूट लिया। गांव के रास्ते पर वह फिर मिले तो बेईमान आदमी ने कहा- ‘‘बहुत दिनों बाद मिले हो भाई!’’ किसान ने उस की तरफ घूर के देखा और बोला- ‘‘इतने दिनो बाद भी तुम्हे भूला तो नही हूँ’’ कुछ देर दोनो साथ साथ चलते रहे। फिर बेईमान ने कहा- ‘‘गांव बहुत दूर है। इतना लम्बा रास्ता कैसे काटेंगे। क्यो न हम कुछ बातें करें।’’ ‘‘बात करने का क्या फायदा?’’ किसान ने उत्तर दिया। (Fun Stories | Stories)

‘‘फायदा भी हो सकता है’’ बेईमान ने मन ही मन खुश हो कर कहा- ‘‘हम दोनो बारी बारी एक दूसरे को ऐसी बनावटी कहानी सुनाते हैं जिस पर कोई विश्वास न करे लेकिन हमें विश्वास करना होगा। और जो दूसरे की कहानी सुन कर यह कहेगा कि यह असम्भव है वह सौ रूपये देगा, यानी जिस के मुंह से झूठ है का शब्द निकला वह सौ रूपये हार जाएगा। भोले किसान को बेईमान आदमी की पहली चाल याद थी फिर भी उसने मुस्कुराते हुए कहा- ‘‘ठीक है पहले तुम शुरू करो अपनी कहानी।’’

Farmer and greedy man cartoon image

बेईमान ने समझा कि मुर्गी फंस गई। कुछ सोच कर उस ने अपनी कहानी शुरू की और बोला...

बेईमान ने समझा कि मुर्गी फंस गई। कुछ सोच कर उस ने अपनी कहानी शुरू की और बोला- ‘‘एक बार मैं सड़क पर चला जा रहा था। मेरे साथ-साथ ही एक सौदागर ऊँट लिये जा रहा था। तमाम ऊँट एक दूसरे से बंधे हुए थे और वह पूरे सौ ऊँट थे।’’ ठीक है आगे सुनाओ किसान ने अचम्भे के बगैर कहा- ‘‘इतने मे एक बड़ा गिद्ध आया और पहले ऊँट को उठा ले गया। बेईमान ने आगे की कहानी शुरू की तमाम ऊँट एक दूसरे से बंधे हुए थे। इस लिए वह गिद्ध एक ऊँट के साथ तमाम ऊँटों को ऊठा कर आसमान में उड़ गया। किसान को इस बात पर अचम्भा नहीं हुआ तो बेईमान ने उस की तरफ देख कर पूछा- ‘‘तुम्हें असम्भव नहीं लगी यह बात?’’ बिलकुल सच्ची कहानी है। गिद्ध बहुत बड़े-बड़े होते हैं दो सौ ऊँटों को भी उड़ा कर ले जा सकता है। बेईमान का मुंह इतना सा रह गया और आगे की कहानी सुनाते हुए। वह बोला- ‘‘इतने में पहले ऊँट ने गिद्ध के मुंह से अपनी नकेल छुड़ा ली। बाग में एक लड़की बैठी अपने बालों में कंघी कर रही थी वह तमाम ऊँट उस की आँख में गिर गये। लड़की बड़े जोर से चिल्लाई देखना बहन मेरी आँख मे कुछ गिर गाया है। यह सुन कर उसकी बहन दौड़ी दौड़ी आई। उस लड़की ने पलक उठा कर देखा तो उस में से एक उँट बाहर निकल आया। ऊंट को उठा कर उस ने अपनी जेब में डाल लिया फिर रूमाल के कोने से आँख साफ की तो बाकी ऊंट भी निकल आये जो उसने अपनी जेब में डाल लिये। किसान अब तक कहानी सुन रहा था। बेईमान ने उसकी तरफ अचम्भे से देखते हुए कहा -‘‘तुम्हें कुछ भी असम्भव नहीं लगा अब तक?’’ किसान ने मुस्कुराते हुए कहा- ‘‘बिलकुल सच्ची कहानी है। हज़ारों ऊँट आँख में गिर सकते हैं।’’ ‘‘गिर सकते होंगे। मेरी कहानी तो समाप्त हो गई। अब तुम अपनी कहानी शुरू करो।’’ (Fun Stories | Stories)

किसान ने चलते-चलते कुछ सोचा और बोला- ‘‘मेरा पिता बहुत अमीर था उस के पास भेड, बकरियां, गाय, बैल और घोड़े थे। एक बार एक घोड़ी की कमर में घाव हो गया। उसमें बहुत सी मिट्टी गिर गई। मिट्टी में बहुत से दाने गेहूं के थे इस लिए जब बारिश हुई तो उस पर फसल उग आई और गेहूँ पक कर तैयार हो गया। वह फसल इतनी अच्छी हुई थी कि उसे काटने के लिए मेरे पिता को बीस नौकर रखने पड़े थे सच्ची कहानी है, बेईमान बोला- ‘‘अच्छी फसल हो तो नौकर रखने ही पड़ते हैं’’ किसान ने कुछ सोचकर फिर अपनी कहानी शुरू की तुम्हारा पिता उन दिनों भूखा मर रहा था। उसके पास पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं थी। वह मेरे पिता के पास आया और गिड़गिड़ाते हुए बोला- ‘‘मुझे गेहूँ के बीस कट्टे उधार दे दो मालिक। मैं रूपये कमाऊंगा तो तुमहारा कर्जा चुका दूंगा। मैंने तुम्हारा कर्जा न चुकाया तो मेरी औलाद तुम्हारी औलाद को चुका देगी।’’ (Fun Stories | Stories)

Farmer and greedy man cartoon image

यह कहानी सुन कर बेईमान का मुंह खुला रह गया। किसान ने फिर कहा- ‘‘बोलो यह कहानी तुम्हें सच्ची लगी या इसमें कुछ झूठ है? अब बेईमान कहे कि यह झूठ है तो शर्त हार कर किसान को सौ रूपये दे, अगर कहे सच है तो बीस कट्टे गेहूं के दे। बेईमान ने हिसाब लगा कर देखा कि बीस कट्टे गेहूं के सौ रूपये से कुछ कम के होते थे उस ने किसान की तरफ देखा और मरी सी आवाज मे बोला, ‘झूठ तो मैं कहूंगा नहीं। बिलकुल सच्ची कहानी है। मेरे घर चल कर बीस कट्टे गेहूँ के ले लो। इस तरह वो बेईमान शर्त हार गया और किसान जीत गया। (Fun Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | hindi-bal-kahani | hindi-short-stories | short-hindi-stories | short-stories | hindi-stories | kids-hindi-stories | hindi-fun-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | hindii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Fun Story: एक यूनियन का किस्सा

Fun Story: मूर्खों की नगरी

Fun Story: धूर्त वैद्य

Fun Story: जब बीरबल बच्चा बना

#लोटपोट इ-कॉमिक्स #Hindi Bal Kahani #lotpot E-Comics #Hindi Bal kahania #Hindi fun stories #hindi stories #Short Hindi Stories #लोटपोट #बाल कहानी #हिंदी कहानियाँ #छोटी हिंदी कहानी #Kids Stories #kids hindi stories #hindi short Stories #short stories #हिंदी बाल कहानी #Lotpot