Fun Story: मूर्खों की नगरी

एक बार एक किसान अपनी पत्नी व इकलौती लड़की के साथ गांव में रहता था। एक दिन एक नौजवान आया और उस ने किसान से कहा, कि मैं आपकी बेटी से विवाह करना चाहता हूँ किसान और उसकी पत्नी बहुत खुश हुए।

New Update
Farmer family cartoon image

मूर्खों की नगरी

Fun Story मूर्खों की नगरी:- एक बार एक किसान अपनी पत्नी व इकलौती लड़की के साथ गांव में रहता था। एक दिन एक नौजवान आया और उस ने किसान से कहा, कि मैं आपकी बेटी से विवाह करना चाहता हूँ किसान और उसकी पत्नी बहुत खुश हुए। उन्होंने नौजवान को चारपाई पर बिठाया और बेटी को अन्दर से दूध लाने भेज दिया। लड़की ने जब दूध के लिए बर्तन निकालना चाहा, अचानक उस की निगाह ऊपर छत पर गई वहाँ पर लड़की के तख्ते पर एक कुल्हाड़ी फंसी हुई थी। (Fun Stories | Stories)

हाय भगवान लड़की ने कहा, मान लो मेरी और उस नौजवान की शादी हो जाती है और हमारा बच्चा इस कुल्हाड़ी के नीचे खड़ा होता और कुल्हाड़ी उसके सिर पर गिर जाती तो क्या होता। यह सोचते ही वह रोने लगी और दूध ले जाना भूल गई। 

अरी क्यों रो रही है ‘‘माँ ने उससे पूछा इस छत पर फंसी कुल्हाड़ी को देखो, लड़की ने रोते हुए कहा मान लो उस आदमी से मेरा विवाह हो जाता है, हमारा बच्चा यहाँ आ जाता है और कुल्हाड़ी उस के सिर पर गिर पड़ती है फिर कितना बुरा होता। (Fun Stories | Stories)

वास्तव में बहुत बुरा होता माँ ने सहमति प्रकट करते हुए कहा और उस के पास बैठ कर अपनी लड़की की तरह वो भी रोंने लगी।

कुछ समय बाद किसान भी वहाँ पहुँच गया। तुम क्यों रो रही हो, किसान ने पूछा और जब उन्होंने सारी बात किसान को बताई तो वो भी रोने लगा। 

आखिर मे नौजवान दूध का इन्तजार करते करते थक गया। वह उठ कर अन्दर आया और उनसे रोने का कारण पूछा। (Fun Stories | Stories)

तो लड़की की माँ ने कहा इस कुल्हाड़ी की ओर देखो मान लो तुम हमारी लड़की से शादी करते हो तुम्हारा बच्चा किसी दिन दूध लेने यहां आता और यह कुल्हाड़ी उस के सिर पर गिर जाती तो कितना बुरा होता। 

नौजवान खिलखिला कर हंस पड़ा। उस ने कुल्हाड़ी को छत के तख्ते में से निकाल लिया और कहा कितने ही मील की यात्रा की है...

नौजवान खिलखिला कर हंस पड़ा। उस ने कुल्हाड़ी को छत के तख्ते में से निकाल लिया और कहा कितने ही मील की यात्रा की है कितने ही लोगों से मिला हूँ लेकिन तुम से ज्यादा बेवकूफ ढूंढ लिये तो मै वापस आ जाऊंगा और तुम्हारी लड़की से विवाह कर लूंगा। (Fun Stories | Stories)

Farmer family cartoon image

वह उन्हे रोता छोड़ कर गांव से बाहर जाने पगडंड़ी पर चलने लगा। थोडी ही दूर जाने पर उसे एक झोपड़ी दिखाई दी उस झोपड़ी की छत पर घास उग रही थी जो कि काफी लम्बी-लम्बी थी, झोपड़ी की दीवार के साथ एक सीढ़ी खड़ी थी और एक औरत गाय को सीढ़ी पर चढा रही थी।

यह तुम क्या कर रही हो नौजवान ने पूछा। देखो कितनी लम्बी घास उग रही है औरत ने कहा मै अपनी गाय को छत पर चढ़ा रही हूँ ताकि यह उसे खा ले। (Fun Stories | Stories)

लेकिन तुम घास को काट कर नीचे गाय को क्यों नहीं डाल देती नौजवान ने कहा। अरे ये तो मैने सोचा ही नहीं औरत खुशी से चिल्ला कर बोली। 

नौजवान अपने रास्ते आगे बढ़ गया। वह कह रहा था कि यहाँ एक मूर्ख तो है। उसके बाद वह एक धर्मशाला मे गया, उसने खाने का आदेश दिया और अपने कमरे मे चला गया। वहां जा कर उसने देखा कि एक मनुष्य ने अपना पजामा अपनी छाती तक ऊँचा पकड़ रखा था और उछल उछल कर उसे पहनने की कोशिश कर रहा था। 

अरे भाई यह तुम क्या कर रहे हो नौजावान ने पुछा। (Fun Stories | Stories)

अपना पजामा पहन रहा हूँ, करीब एक घन्टा तो लगेगा ही उस मनुष्य ने उत्तर दिया अच्छा आओ मैं तुम्हे पाजामा पहनने का आसान तरीका बताऊँ नौजवान ने मुस्कुराते हुए कहा। 

अरे यह तो बहुत आसान तरीका है हमारे यहाँ अब तक इस तरीके से पजामा पहनने की खोज किसी ने पहले नहीं की उस मनुष्य ने उत्तर दिया यह दूसरा मूर्ख है यह सोचते सोचते नौजवान खाना खाने कमरे में चला गया उस ने देखा खाने के कमरे में कोई भी मौजूद नही है। (Fun Stories | Stories)

Two mans cartoon image

परन्तु बाहर की ओर से कुछ अजीब सी आवाज़ें आ रही हैं। 

बाहर जाकर देखा सारे लोग एक तालाब के चारों ओर खडे थे उन के पास रस्सियाँ, लोहे की लम्बी -लम्बी सलाखें और कई तरह के औजार थे और तालाब पर झुके खड़े थे। (Fun Stories | Stories)

क्या बात है? नौजवान ने पूछा।

इस बात पर वह चिल्लाये यह बात क्या कम है कि आकाश पर से चाँद इस तलाब मे गिर पड़ा है हम इसे बाहर निकाल रहे हैं।

यह केवल परछाई है नौजवान ने हँसते हुए कहा आकाश की ओर देखो वह चाँद वहाँ पर सुरक्षित है लेकिन किसी ने उस का विश्वास नही किया और उन्होंने उसे बिना भोजन कराये वहां से भगा दिया।

यह सारे बेवकूफ हैं यहां कुछ नहीं किया जा सकता नौजवान ने सोचा वह किसान के घर वापस आ गया और उस ने किसान की लड़की से शादी कर ली और वह खुशी से दिन बिताने लगे। (Fun Stories | Stories)

lotpot-e-comics | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | short-stories | hindi-fun-stories | fun-stories | kids-fun-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-hindii-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Fun Story: चोरी की चॉकलेट

Fun Story: सुदामा और कृष्ण की दोस्ती

Fun Story: चोरी का भेद

Fun Story: मेहनती आदमी

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Kids Stories #Kids Fun Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Fun Stories #Hindi fun stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories