Fun Story: तेनाली रामाकृष्णा की चित्रकारी राजा कृष्णा राय ने एक बहुत सुंदर महल बनवाया। उन्होंने अपने महल की एक दीवार पर सुंदर सुंदर चित्रकारी लगाने का फैसला किया। चित्रकारी खत्म होने के बाद चित्रकार राजा के पास गया। By Lotpot 07 Jan 2024 in Stories Fun Stories New Update तेनाली रामाकृष्णा की चित्रकारी Fun Story तेनाली रामाकृष्णा की चित्रकारी:- राजा कृष्णा राय ने एक बहुत सुंदर महल बनवाया। उन्होंने अपने महल की एक दीवार पर सुंदर सुंदर चित्रकारी लगाने का फैसला किया। चित्रकारी खत्म होने के बाद चित्रकार राजा के पास गया। (Fun Stories | Stories) एक दिन राजा और उसके मंत्री महल में गए। वह चित्रकारी को देख रहे थे। अचानक तेनाली रामाकृष्णा ने एक चित्रकारी पर ध्यान दिया जिसके सिर्फ एक तरफ शाखा बनी हुई थी। राजा ने कहा, ‘तुमने यह सोचा होगा।’ तेनाली रामाकृष्णा ने ईमानदारी से कहा, ‘जी हां, मुझे अब समझ आ गया।’ काफी समय बाद रामाकृष्णा ने राजा से कहा, ‘महाराज, जब हम आपके नए महल में आए थे, तब से मैंने चित्रकारी करनी शुरू की। अब मुझे इसमें महारथ हासिल हो गई है और मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मेरी चित्रकारी को देखेंगे।’ राजा ने तब तेनाली रामाकृष्णा को महल की दीवार की चित्रकारी करने की पूरी ज़िम्मेदारी दे दी। उन्होंने रामाकृष्णा को आदेश दिया कि वह महल की दीवारों से पुरानी चित्रकारी हटाकर अपनी नई सुंदर चित्रकारी लगा दें। (Fun Stories | Stories) रामाकृष्णा ने सारी चित्रकारी हटा दी। उन्होंने एक जगह नाखून बनाया, दूसरी जगह... रामाकृष्णा ने सारी चित्रकारी हटा दी। उन्होंने एक जगह नाखून बनाया, दूसरी जगह उंगली बनाई और तीसरे में हाथ बनाया। इस तरह उन्होंने पूरे महल की चित्रकारी बनाई और महल की पूरी तरह काया पलट कर रख दी। फिर वह राजा के पास गया और कहा, ‘महाराज, मैंने अपनी चित्रकारी पूरी कर दी है।’ (Fun Stories | Stories) राजा महल की उस चित्रकारी को देखने के लिए कई लोगों के साथ गए। चित्रकारी देखकर उन्होंने कहा, ‘रामाकृष्णा, मुझे कोई खूबसूरत चित्रकारी नहीं दिख रही। मुझे सिर्फ पुरानी शाखाएं दिखाई दे रही हैं।’ रामाकृष्णा ने कहा, ‘आप ने सोचा होगा कि इसके बाकी हिस्से दूसरी तरफ होंगे। इसका मतलब आप स्पष्ट बात को भूल गए थे?’ रामाकृष्णा का जवाब सुनकर राजा को वही शब्द याद आ गए जो उन्होंने बहुत पहले रामाकृष्णा से कहे थे। रामाकृष्णा की बात सुनकर राजा बिना कुछ कहतेे हुए वहां से चले गए। (Fun Stories | Stories) lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | kids-fun-stories | hindi-fun-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | hindii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii यह भी पढ़ें:- Fun Story: हाथी और दर्जी Fun Story: चोरी की चॉकलेट Fun Story: चोरी का भेद Fun Story: बाबापुर की रामलीला #बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Bal kahania #Kids Fun Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Hindi fun stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ You May Also like Read the Next Article