Moral Story: बोझ

एक दिन एक आदमी टैक्सी से एयरपोर्ट जा रहा था। टैक्सी वाला कुछ गुनगुनाते हुए बड़े इत्मीनान से गाड़ी चला रहा था कि अचानक एक दूसरी कार पार्किंग से निकल कर रोड पर आ गई। टैक्सी वाले ने तेजी से ब्रेक लगाई।

New Update
Man in taxi cartoon image

बोझ

Moral Story बोझ:- एक दिन एक आदमी टैक्सी से एयरपोर्ट जा रहा था। टैक्सी वाला कुछ गुनगुनाते हुए बड़े इत्मीनान से गाड़ी चला रहा था कि अचानक एक दूसरी कार पार्किंग से निकल कर रोड पर आ गई। टैक्सी वाले ने तेजी से ब्रेक लगाई, गाड़ी फिसलने लगी और बस एक-आधा इंच से सामने वाली कार से टकराते-टकराते बची। (Moral Stories | Stories)

आदमी ने सोचा कि टैक्सी वाला कार वाले को भला बुरा कहेगा लेकिन इसके उलट सामने वाला ही पीछे मुड़ कर उसे गालियां देने लगा। इस पर टैक्सी वाला नाराज़ होने की बजाय उसकी तरफ हाथ हिलाते हुए मुस्कुराने लगा और धीरे-धीरे आगे बढ़ गया।

आदमी ने आश्चर्य से पूछा ‘‘तुमने ऐसा क्यों किया? गलती तो उस आदमी की थी, उसकी वजह से तुम्हारी गाड़ी टकरा सकती थी और हम होस्पिटलाइज भी हो सकते थे"। (Moral Stories | Stories)

‘सर जी’ टैक्सी वाला बोला, ‘बहुत से लोग गार्बेज ट्रक की तरह होते हैं...

Man in taxi cartoon image

‘सर जी’ टैक्सी वाला बोला, ‘बहुत से लोग गार्बेज ट्रक की तरह होते हैं। वे बहुत सारे गार्बेज उठाये हुए चलते हैं फ्रस्ट्रेटेड, हर किसी से नाराज़ और निराशा से भरे जब गार्बेज बहुत ज्यादा हो जाता है तो वे अपना बोझ हल्का करने के लिए इसे दूसरों पर फेंकने का मौका खोजने लगते हैं, पर जब ऐसा कोई आदमी मुझे अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है तो मैं बस यूं ही मुस्कुरा कर हाथ हिला कर उनसे दूरी बना लेता हूँ। किसी को भी उनका गार्बेज नहीं लेना चाहिए। अगर ले लिया तो शायद हम भी उन्हीं की तरह उसे इधर उधर फेंकने में लग जाएंगे। घर में ऑफिस, सड़कों पर और माहौल गन्दा कर देंगे। हमें इन गार्बेज ट्रक्स को अपना दिन खराब नहीं करने देना चाहिए। जिन्दगी बहुत छोटी है कि हम सुबह किसी अफसोस के साथ उठें, इसलिए उनसे प्यार करो जो तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं और जो नहीं करते उन्हें माफ कर दो। (Moral Stories | Stories)

मित्रों, सोचने की बात है कि क्या हम जानबूझकर कचरा ट्रकों से बचा करते हैं, या उससे भी बड़ी बात कि कहीं हम खुद गार्बेज ट्रक तो नहीं बन रहे? चलिए इस कहानी से सीख लेते हुए हम खुद गुस्सा करने से बचें ओर निराश लोगों से उलझने की बजाय उन्हें माफ करना सीखें। (Moral Stories | Stories)

lotpot | lotpot-e-comics | bal kahani | bal-kahaniyan | short-moral-stories | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | kids-stories | hindi-stories | moral-stories | kids-hindi-moral-stories | hindi-moral-stories | kids-moral-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Moral Story: धोबी का गधा

Moral Story: डाकू अंगुलिमाल और महात्मा बुद्ध

Moral Story: शिक्षा की शक्ति

Moral Story: क्षमाशीलता अपनाने की ज़रूरत

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Bal Kahaniyan #Hindi Moral Stories #Kids Moral Stories #Moral Stories #Kids Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Kids Hindi Moral Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #short moral stories