ओजोन परत के बारे में 10 तथ्य, जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे
1995 से यूनाइटेड नेशंस 16 सितम्बर को ओजोन परत (Ozone Layer) का बचाव करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते है। इस तारीख का चुनाव इसलिए किया गया क्यूंकि 16 सितम्बर 1987 में जो चीजे ओजोन की परत को समाप्त करते है उनपर बनाया मोंट्रियल प्रोटोकाॅल को इस दिन साइन किया गया था।