Public Figure: पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित जाकिर हुसैन
सबसे महान तबला वादकों में से एक, जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 में हुआ था। भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला कलाकार के रूप में सफल रहे, हुसैन ने फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने और कुछ में अभिनय करने में भी अपनी सूक्ष्मता साबित की है।