Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और होली के रंग
होली आने वाली थी और डॉ. डेविल अपनी लेबोरेटरी में बहुत दिनों से किसी प्रयोग में जुटा हुआ था। होली से एक दिन पहले डॉ. डेविल अपने असिस्टेंट को बुलाता है और बोलता है की इस डमी पर ये मेरा बनाया हुआ रंग और गुलाल डालो।