Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और जादूगर पॉल
नटखट नगर में मेला लगा हुआ था, उस मेले में जादूगर पॉल भी आया हुआ था। जादूगर पॉल बहुत ही फेमस जादूगर था उसके आने की वजह से मेले में रौनक और भी बड़ गयी थी। जादूगर के आने की बात डॉ. डेविल को भी पता चल गयी थी।