New Update
/lotpot/media/media_files/2025/03/11/Gvrcb21BQgsqeWvm5Wxs.jpg)
Awesome ... This aircraft will go round the earth in just one and a half hours
00:00
/ 00:00
पृथ्वी का चक्कर- क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पृथ्वी का चक्कर लगा सकता है? एक ऐसा सुपर प्लेन सामने आया है जो असंभव दिखने वाली बात को संभव कर सकता है. पृथ्वी का लगा सकते है चक्कर दरअसल, अमेरिका की एक कंपनी का यह दावा है कि वे महज डेढ़ घंटे में पृथ्वी का चक्कर लगा सकते है. कंपनी का ये है दावा अमेरिका की इस कंपनी का नाम रेडियन एयरोस्पेस है. यह कंपनी एक विमान तैयार रही है.
इस विमान से पृथ्वी का चक्कर लगा पाना बिल्कुल आसान हो जाएगा. आसान हो जाएगा काम इस विमान का नाम 'स्पेस प्लेन' है. यह विमान तकरीबन 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इतनी रहेगी रफ्तार उड़ान भरने के साथ ही यह 95 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगा सकता है.
क्या है नाम
रॉकेट पावर वाले इस विमान को 'रेडियन वन' नाम दिया गया है. इतना लगेगा वक्त यह भविष्य में स्पेस टूरिज्म तथा सुपरफास्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा का नया जरिया भी बन सकता है.
इतने लोग कर सकते है यात्रा
इसमें एक साथ पांच लोग यात्रा कर सकेंगे.