Hrithik Roshan Love Samosa : समोसा लवर है ऋतिक रोशन, बड़े चाव से खाते हैं समोसे

जहाँ  इन्डियन स्नैक्स का जिक्र होता हैवहां समोसे का नाम ज़रूर आता है. फेमस एक्टर ऋतिक ने बताया था कि उन्हें समोसे बहुत पसंद हैं और वो एक साथ 8-8 समोसे खा जाते हैं...

New Update
Samosa lover is Hrithik Roshan, eats samosas with great fervor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hrithik Roshan Love Samosa : जहाँ  इन्डियन स्नैक्स का जिक्र होता हैवहां समोसे का नाम ज़रूर आता है. फेमस एक्टर ऋतिक ने बताया था कि उन्हें समोसे बहुत पसंद हैं और वो एक साथ 8-8 समोसे खा जाते हैं...

जहाँ  इन्डियन स्नैक्स का जिक्र होता है, वहां समोसे का नाम ज़रूर आता है. जब कभी भी हमारे घर में मेहमान आते है तो यह ज़रूर कहा जाता है कि जाकर समोसे ले आओ. ऐसा  इसलिए भी है क्योंकि समोसे के  साथ हर इन्डियन के जज्बात जुड़े  हैं. 

लोकप्रिय ‘लोटपोट’ कॉमिक्स का  मुख्य पात्र और बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून करेक्टर ‘मोटू ‘ समोसे का दीवाना  है. उसकी दुनिया समोसे के बिना अधूरी है.  समोसे मोटू के लिए सिर्फ  एक स्नैक नहीं है, वह उनके लिए एक ऐसी खुशी है जिसे वह कभी नहीं छोड़ नहीं सकता. (Hrithik Roshan Diet Plan)

ठीक इसी  तरह बॉलीवुड के  फेमस डांसिंग स्टार व एक्टर ऋतिक रोशन को भी समोसे बहुत पसंद है. समोसे का नाम सुनते ही उनके  मुंह  में भी हम लोगों की तरह पानी आ जाता है.  इसका जिक्र उन्होंने खुद  कॉमेडी शो  ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया है. (Hrithik Roshan Cheat Meals)

‘द कपिल शर्मा शो’ में किया जिक्र

साल 2019 में  ऋतिक रोशन एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘वॉर’ का प्रमोशन करने

‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने ऋतिक के लिए  ढेर सारे फ्रूट्स मंगवाए  थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि ऋतिक बहुत फ्रूट खाते होंगे, लेकिन कपिल उस वक़्त हैरान हो गए जब  ऋतिक ने उनसे समोसे की  मांग कर दी. ये सुनकर हर कोई हैरान हो गया. तब ऋतिक ने बताया था कि उन्हें समोसे बहुत पसंद हैं.

इस दौरान समोसे खाते हए उन्होंने कहा, “वॉर हो गया है, मोटे होने का टाइम आ गया है. मैं ढेर सारे समोसे और बटाटा वड़ा खाने के लिए उत्सुक हूँ. अगर मैं अनुशासित हूँ , तो मैं बहुत अनुशासित हूँ. जब मैं नहीं हूँ , तो मैं बस छोड़ देता हूँ. 

काबिल के दौरान भी किया था ज़िक्र (Hrithik Roshan Love Samosa)

इससे पहले 2017 में ऋतिक ने यामी गौतम के साथ फिल्म ‘काबिल’ की थी.  इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में, ऋतिक ने समोसे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.  इस मौके पर उनसे पूछा गया कि वह एक बार में कितना खा सकते हैं, तब उन्होंने कहा वह 25 टुकड़े खा सकते है. उन्होंने कहा,  “जब भी मैं कोई फिल्म देख रहा होता हूँ,  तो मैं 4 समोसे से शुरू करता हूँ और प्रत्येक में दो होते हैं. तो यह 8 समोसे हुए.  मैं इन्हीं के साथ बैठता हूँ. ” उनकी इस बात में समोसे के लिए उनका प्यार साफ़ नज़र आता है. (Hrithik Roshan Favorite Food)

 सोशल मीडिया पर दिखाया समोसा LOVE

साल 2021 में सोशल मीडिया पर भी ऋतिक के प्रति अपना प्यार दिखा चुके है. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में वे अपने लैपटॉप पर किसी रेस्टोरेंट का मैन्यू देख रहे हैं. ऋतिक ने उस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था - मेरा गंभीर चेहरा देखकर बेवकूफ मत बनिएमैं मैन्यू देख रहा हूं. वहीं हैशटैग में एक्टर ने भी लिख दिया था, जो ये बताता है कि एक्टर को खाने में ये काफी पसंद हैं. (Indian Snacks Samosa Popularity)

ऋतिक की फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह  भी ‘ लोटपोट के मोटू’ की तरह ‘समोसा  लवर’ है.

-प्रियंका यादव

और पढ़ें :-

लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन के दिनों की यादें ताज़ा करें

भारत सरकार ने शुरू किया हरित हाइड्रोजन मिशन, 100 करोड़ का निवेश

Positive News : डांस या आत्मरक्षा

एआई उपकरण ने खोजी 300 नई नाज़का लाइन्स