New Update
/lotpot/media/media_files/rJTLX4Hex3y2rz6NW1iV.jpg)
बिना पैसों की सैर
मक्खी रानी जब आई, लंदन की करके सैर ।
खुशी के मारे टिका न पाईं, धरती पर वह पैर ॥
लम्बी डींग देखकर, उनको मच्छर ने फरमाया।
मुझे दिखाओ पासपोर्ट , कैसा तुमने बनवाया ॥
मक्खी झट मच्छर से बोली, करो नहीं बदनाम ।
छुपी विमान के अन्दर थी मैं, पैसो का क्या काम?
lotpot-latest-issue | manoranjak-bal-kavita | lottpott-kvitaa | baal-kvitaa | bccon-kii-mnornjk-kvitaa