New Update
/lotpot/media/media_files/yDgfHhas4jnVDVN4AL9N.jpg)
दिवाली आयी
दिवाली आयी दिवाली आयी,
मुन्नू चुन्नू सबको भायी।
हर घर सजा सजा हर आंगन,
पुलकित हर्षित है हर मन।
पहनो नए कपड़े खिलाओ मिठाई,
दो एक दूसरे को बधाई ।
खुशियों से गले मिले हम सबको यार,
खूब मजे से मनाएं दिवाली का त्यौहार।
दीपक से दीपक जलाएं ,
सारे जग को जगमगाए।
आज के दिन यह संकल्प बनाएं,
दीपक बन अंधेरा दूर भगाएं।
ऐसी और कवितायें पढ़ें:-
बाल कविता: आँखें
बाल कविता: नव वर्ष
बाल कविता : चुहिया रानी
बाल कविता: मेरी रेल