New Update
नया साल फिर आया है,
ढेरों खुशियां लाया है।
नई उमंग है नया उल्लास,
आज नहीं है कोई उदास।
आपस में सब दे रहे बधाई,
बच्चे खा रहे खूब मिठाई।
बधाई पत्र रंग रंगीले,
लगते सुन्दर खूब सजीले।
सबके मन को भाया है,
नया साल फिर आया है।