हिंदी बाल कविता: सीख

ByLotpot
New Update
cartoon image of kids under a tree

सीख

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीख

मेरी तरह गंभीर बनो तुम,
सागर यह सिखलाता है।
सुख और दुख का मेला तो,
दुनिया में आता जाता है।।

मेरी तरह विशाल बनो तुम,
पर्वत ये सिखलाता है।
तूफान भंयकर भी मुझको तो,
कभी हिला न पाता है।।

मेरी तरह सहनशील बनो तुम,
वृक्ष हमें सिखलाता है।
पत्थर मारे कोई भी तो वो,
फल उनको दे जाता है।।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: बारिश का मौसम

हिंदी बाल कविता: गर्मी के दिन आये

हिंदी मनोरंजक कविता: किसान

Bal Kavita: विद्यालय