New Update
/lotpot/media/media_files/E1TdMPfk3RfeU8POT0QB.jpg)
हम नर्सरी के बच्चे
00:00
/ 00:00
हम नर्सरी के बच्चे
हम नर्सरी के बच्चे हैं,
आधे पक्के कच्चे हैं।
एक साल हो गया हमें,
इस स्कूल में आए।
पिछले पूरे साल में हमने,
कितने मज़े उड़ाए।
रंग बिरंगे कागज़ काटे,
काट काट चिपकाए।
खेले कूदे पढ़े लिखे,
और ढेरों गाने गाए।
पूरी, छोले, इडली, सांभर,
क्या क्या माल उड़ाए।
घर जाकर अपने स्कूल के,
किस्से खूब सुनाए।
नए सैक्शन में भी हम,
मिलकर दोस्त बनायेंगे।
नई नई चीज़ें सीखेंगे,
बढ़िया गाने गाएंगे।