New Update
/lotpot/media/media_files/dm6p52rb7GHcONLbl9Qn.jpg)
पेड़ है इसका नाम
हरे रंग का है ये यारों पेड़ है इसका नाम,
सभी के देखो दोस्तों आता है ये काम।
फूलों से जग सुंदर बनाता, खुशबू से जीवन महकाता,
फल देकर मीठे-मीठे ये हम सब का दिल बहलाता।
ये ही गुलाब देता हमको ये ही देता आम,
हरे रंग का है ये यारों पेड़ है इसका नाम।
पक्षी इसकी डाल पर बैठे हो जाए हैप्पी हैप्पी,
छांव इसकी देती देखो कैसी जादू की झप्पी।
खुश हो जाए इसकी हवा से देखो जग तमाम,
हरे रंग का है ये यारों पेड़ है इसका नाम।
इसको ऐसे काट काट कर घर जो अपने बनाओगे,
ठंडी छांव और साफ हवा को बोलो कैसे पाओगे।
मैसेज यही देता सबको ये सुबह और शाम,
हरे रंग का है ये यारों पेड़ है इसका नाम।
lotpot-latest-issue | manoranjak-bal-kavita | bachchon-ki-kavita | लोटपोट | baal-kvitaa | entertaining-kids-poem