/lotpot/media/media_files/5Kc5mN4w05jZQFWjtGpf.jpg)
मैनर्स बताए मिन्नी
सबके विचारों का करना तुम सम्मान,
मैनर्स बताए मिन्नी, रखना तुम ध्यान।
छोटा हो या बड़ा बातें सबकी सुन लो,
ठीक से समझो ठीक से जान लो।
बात करे जब बड़े बीच मे ना टोको,
गलती करे कोई दोस्त उसको तुम रोको।
सबके विचारों का करना तुम सम्मान,
मैनर्स बताए मिन्नी, रखना तुम ध्यान।
कभी किसी के साथ मजाक नही करना,
भुगतना पड़ेगा तुमको भी वरना।
बुरे कर्मो से तुम दूर ही रहना,
हमेशा दूसरों की भलाई ही करना।
सबके विचारों का करना तुम सम्मान,
मैनर्स बताए मिन्नी, रखना तुम ध्यान।
कभी किसी को भूल से अनदेखा न करना,
अहंकार को अपने अंदर एंट्री नही देना।
टाले ना किसी को बहाने ना करना,
खुद के साथ सबका खयाल तुम रखना।
सबके विचारों का करना तुम सम्मान,
मैनर्स बताए मिन्नी, रखना तुम ध्यान।
lotpot-latest-issue | entertaining-kids-poem | manoranjak-bal-kavita | लोटपोट | baal-kvitaa | bccon-kii-mnornjk-kvitaa