ऊँट और सियार की दोस्ती
यह बेस्ट जंगल स्टोरी ऊँट भोला और सियार चपलू की दोस्ती की है। चपलू ने भोला को खीरे के खेत में ले जाकर शरारत की, जिससे भोला को मार पड़ी। बदले में भोला ने चपलू को नदी में गिराया। बाद में चपलू ने माफी माँगी, और दोनों ने मिलकर एक भेड़िया को हराया।