Public Figure: फौलादी इच्छाशक्ति के मालिक थे जेम्स थर्बर
जेम्स थर्बर फौलादी इच्छाशक्ति के मालिक थे। कमज़ोर आँखों के बावजूद वे अपनी रचना और रेखांकन से औरों को नई दृष्टि दे जाते थे। दरअसल बचपन में खेल खेल ही में उनकी आँख में तीर चुभ गया था। बढ़ती उम्र के साथ वे लगभग दृष्टिहीन हो गए थे।