Games/Puzzles: रास्ता ढूंढ़ो

ठण्ड का टाइम चल रहा था, चम्पक वन के सभी जानवर दिन में सूरज निकलते ही खाने की खोज में बाहर निकल जाते थे। एक दिन चीकू खरगोश की मम्मी चीकू को घर पर ही छोड़ कर खाने की तलाश में बाहर निकल गईं।

New Update
Maze puzzle for kids

रास्ता ढूंढ़ो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Games/Puzzles रास्ता ढूंढ़ो:- ठण्ड का टाइम चल रहा था, चम्पक वन के सभी जानवर दिन में सूरज निकलते ही खाने की खोज में बाहर निकल जाते थे। एक दिन चीकू खरगोश की मम्मी चीकू को घर पर ही छोड़ कर खाने की तलाश में बाहर निकल गईं। (Maze | Activities) मम्मी के जाते ही चीकू अपने दोस्तों के साथ खेलने चला गया, वो अपने दोस्तों के साथ खेलते खेलते काफी दूर निकल गया। शाम होने लगी थी, ठण्ड भी बढ़ने लगी थी चीकू के सारे दोस्त अपने अपने घर जाने लगे तभी चीकू ने बोला की दोस्तों वो देखो वहां गाजर का खेत दिखाई दे रहा है, चलो वहां चल के घर के लिए कुछ गाजर ले चलते हैं। उसके सभी दोस्तों ने उससे बोला की चीकू बहुत देर हो रही है घर चलते हैं नहीं तो रात हो जाएगी और घरवालों से बहुत मार पड़ेगी। इसपर चीकू बोलता है की दोस्तों जब घर के लिए खुद खाने को लेकर जाएंगे तो घरवाले कुछ नहीं बोलेंगे। (Maze | Activities) लेकिन चीकू की बात किसी ने नहीं मानी और वे सब चीकू को छोड़ कर घर वापस चले गए। चीकू अकेला ही गाजर के खेत में चला गया, वहां उसने पहले पेटभर के गाजर खायी फिर घर के लिए इक्कट्ठा किया और अपने घर की तरफ चल दिया। थोड़ी दूर जाने के बाद अँधेरे की वजह से उसे घर जाने का रास्ता समझ नहीं आ रहा था, वो बहुत परेशान हो गया सोचने लगा की काश दोस्तों की बात मान ली होती। लेकिन अब वो अकेला ही वहां फंस चूका था। (Maze | Activities)

तो मेरे नन्हे पाठकों क्या आप चीकू को उसकी मम्मी के घर तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं:- (Maze | Activities)

Maze puzzle for kids

lotpot | lotpot E-Comics | games and puzzles for kids | kids brain games | kids games and puzzles | Maze Puzzle for kids | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | गेम्स एंड पज़ल्स | बच्चों की दिमागी कसरत

यह भी पढ़ें:-

Games/Puzzles: रास्ता ढूंढ़ो

Games/Puzzles: मोनू पांडा को महल तक पहुंचाएं

Games/Puzzles: नूरी जिन्न को शेख चिल्ली तक पहुंचायें

Games/Puzzles: सांता को उनके घर जाने में मदद करें