/lotpot/media/media_files/07rXM35gZHO6fqgZLbPh.jpg)
चेलाराम और बीमार मम्मी
चेलाराम ई-कॉमिक्स: चेलाराम और बीमार मम्मी:- एक दिन की बात है चेलाराम उस दिन स्कूल नहीं गए थे। सुबह तो चेलाराम ने पेट दर्द का बहाना बना दिया था, लेकिन दोपहर होते होते वो पूरे घर में धमाचौकड़ी मचा रहे थे। चेलाराम की मम्मी को सब समझ आ गया था मगर उसे कुछ नहीं बोल रहीं थीं। धीरे-धीरे दोपहर के दो बज गए और स्कूल की छुट्टी हो गयी। तभी अचानक से चेलाराम की मम्मी अंदर आती हैं और चेलाराम से बोलती हैं कि तुम आज स्कूल नहीं गए तुम्हारी टीचर इधर ही आ रहीं हैं। टीचर तुम्हें देखेंगी तो बहुत सारे सवाल करेंगी, तुम जल्दी से जाकर छिप जाओ। मम्मी की बात सुनते ही चेलाराम ने उनको कुछ ऐसा जवाब दिया की उनकी मम्मी के होश ही उड़ गए।