/lotpot/media/media_files/CUfPTaeJM859AMc8oFkl.jpg)
मोटू पतलू और गणेश चतुर्थी
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और गणेश चतुर्थी:- एक दिन मोटू और पतलू बाहर घूम रहे थे तभी उनको बहुत सारे लोग लड्डू ले जाते हुए दिखाई दिए। मोटू लड्डू देख कर पतलू से पूछता है की भाई ये लोग इतने सारे लड्डू लेकर कहाँ जा रहे हैं। (Motu Patlu | Comics) पतलू मोटू को बताता है की भाई आज गणेश चतुर्थी है ये लोग भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए ये सारे पकवान लिए खड़े हैं। मोटू इतने सारे पकवान देख कर रुक नहीं पा रहा था, वो बोलता है की हाय अब मुझे क्या करना चाहिए। मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है की फिलहाल तो लार टपकाना बंद करके अपनी ड्यूटी करनी चाहिए। ड्यूटी की बात सुनकर मोटू एकदम से परेशान हो जाता है और पतलू से बोलता है की भाई कौन सी ड्यूटी? (Motu Patlu | Comics) मोटू की बात सुनकर पतलू मोटू को याद दिलाता है की भाई मोहल्ले वालों ने जो गणेश जी की मूर्ति बनवाई है उसको लाने का काम हमे सौंपा गया है, और जब तक हम मूर्ति नहीं लाएंगे तब तक ये लोग प्रसाद किस पर चढ़ाएंगे। पतलू के याद दिलाने के बाद मोटू बोलता है की हाँ भाई ये तो मैं भूल ही गया था। मोटू की इस बात पर पतलू बहुत तेज़ हँसता है और बोलता है की मोटू तुझे बस एक ही चीज़ याद रहती है और वो है खाना, खाना और सिर्फ खाना, बाकी सब तू भूल जाता है। इतना बोलकर पतलू मोटू का हाँथ पकड़ कर उससे बोलता है की चल भाई अब मूर्ति लेने चलें। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Motu Patlu Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Kids E-Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू कॉमिक्स | मोटू पतलू ई कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स