/lotpot/media/media_files/bVDHqVzqBM7C44TVTD4Q.jpg)
मोटू पतलू और घर का पता
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और घर का पता:- एक दिन की बात है मोटू, पतलू, डॉ. झटका और घसीटा फुरफुरी नगर की सैर पर निकले थे कुछ दूर चलते ही रास्ते में उन्हें एक बच्चा दिखाई दिया जो बहुत जोर-जोर से रो रहा था। (Motu Patlu | Comics) मोटू ने बोला कि चलो चलकर देखते हैं कि ये बच्चा क्यूँ रो रहा है। जब वे सारे उसके पास पहुँचे तो मोटू उस लड़के से पूछता है कि क्या हुआ बेटा तुम क्यूँ रो रहे हो, तुम अपने घर का पता भूल गए हो या अपने मम्मी डैडी से बिछड गए हो। (Motu Patlu | Comics) इसपर वो बच्चा रोते रोते बोलता है कि मुझे भूख लगी है मैं नन्हा मुन्ना बच्चा बिना कुछ खाए अपने घर कैसे जाऊंगा, और मेरे घर का पता मैं भूल गया हूँ। इतने में डॉ. झटका ने उस बच्चे से पुछा की तुम्हारा घर है कहाँ कुछ तो याद होगा, तो वो बच्चा फ़ौरन बोलता ही कि हाँ मेरा घर वो सॉफ्टी वाली दूकान के पास है। सब लोग उस बच्चे को लेकर सॉफ्टी की दूकान पर पहुँच जाते हैं और उस बच्चे को सॉफ्टी भी खिलवा देते हैं, तभी घसीटा उससे पूछता है कि सॉफ्टी की दूकान भी आ गयी तुमने सॉफ्टी भी खा ली अब तो बताओ कि तुम्हारा घर कहाँ है इसपर वो बच्चा बोलता ही कि अरे शायद मैं भूल गया मेरा घर तो समोसों वाली दूकान के पास है। समोसों का नाम सुनकर मोटू के मुँह में भी पानी आने लगता है। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ, क्या सब मिल कर उस बच्चे को घर तक पहुँचा पाए जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
Motu Patlu Hindi Comics | Motu Patlu Latest Comics | लोटपोट कॉमिक्स | लोटपोट इ-कॉमिक्स | lotpot E-Comics | मोटू पतलू कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी कॉमिक्स