/lotpot/media/media_files/0DPkCMAWsdOg0xg4pT6B.jpg)
रोबो हुआ हिंसक
Natkhat Neetu E-Comics: रोबो हुआ हिंसक:- एक दिन की बात है नीटू और टीटा बाहर गए हुए थे, इधर रोबो, डोगो और जुगनू घर पर ही थे। तभी अचानक से रोबो कुछ ढूंढना शुरू कर देता है, और बहुत बेचैन हो जाता है। डोगो उससे पूछता है कि क्या ढूंढ रहे हो रोबो? तभी रोबो को मोबिल आयल मिल जाता है तो वह बोलता है कि चलो मिल गया अब मैं इसको पी लेता हूँ। इतना बोलकर रोबो मोबिल आयल पी लेता है। मगर आयल पीते ही रोबो को कुछ हो जाता है और वो बहुत ही हिंसक हो जाता है, और घर के सामान तोड़ने लगता है। रोबो को देखकर डोगो उसको रोकता है मगर रोबो उसके ऊपर हमला कर देता है। उधर नीटू और टीटा भी घर पहुँचने वाले थे, नीटू टीटा को बताता है कि आज रोबो की सर्विस करनी है। नीटू की बात सुनकर टीटा उससे बोलता है कि वो तो ठीक है मगर उसकी जुबान बंद कर देना। अभी नीटू और टीटा घर के बाहर ही पहुंचे थे कि तभी रोबो उनकी तरफ दौड़ता हुआ आने लगता है। रोबो को देख कर टीटा बोलता है कि अरे! ये तो हमें मारने आ रहा है। यह तो हमारा ही दुश्मन बन गया है, लगता है डॉ. डेविल ने इसे कुछ पिला दिया है।