Minni E-Comics: मिन्नी की प्रदूषण रहित दिवाली
दोपहर का वक्त था, मिन्नी खाना खा के अपने कमरे में आराम कर रही थी, की तभी उसके पास उसकी फ्रेंड इक्की की वीडियो कॉल आती है। मिन्नी खुश हो जाती है और कॉल उठाते ही इक्की मिन्नी से पूछती है कि कल तो दिवाली है तुम्हारा क्या प्लान है दिवाली का?