Health: स्वाइन फ्लू

फ्लू का मतलब बुखार, खांसी, गले में दर्द और नाक बहना होता है। फ्लू किसी वायरस से होता है। अगर इसका माध्यम पक्षी है तो वह पक्षी फ्लू होता है और अगर माध्यम सुअर है तो वह फ्लू स्वाइन फ्लू होता है।

By Lotpot
New Update
H1N1 virus

स्वाइन फ्लू

Health स्वाइन फ्लू:- फ्लू का मतलब बुखार, खांसी, गले में दर्द और नाक बहना होता है। फ्लू किसी वायरस से होता है। अगर इसका माध्यम पक्षी है तो वह पक्षी फ्लू होता है और अगर माध्यम सुअर है तो वह फ्लू स्वाइन फ्लू होता है। (Health | Interesting Facts)

जो वायरस बदलते मौसम के साथ फ्लू करता है उसे इन्फ्लुएन्ज़ा वायरस कहते है...

1) जो वायरस बदलते मौसम के साथ फ्लू करता है उसे इन्फ्लुएन्ज़ा वायरस कहते है और जो वायरस स्वाइन फ्लू करता है उसे एच1एन1 कहते है। (Health | Interesting Facts)

2) स्वाइन फ्लू सुअर खाने से नहीं होता।

3) स्वाइन फ्लू में जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द होता है। (Health | Interesting Facts)

4) जब स्वाइन फ्लू नाक तक होता है तो उसे माइल्ड फ्लू कहते है। इससे पीड़ित मरीज़ को छाती में इंफेक्शन या सांस लेने में दिक्कत नहीं होती।

5) जब मरीज को फ्लू होता है और उसे न्यूमोनिया के साथ सांस लेने में दिक्कत या फिर ब्लड प्रेशर गिरता है, तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए। (Health | Interesting Facts)

6) स्वाइन फ्लू से बचाने वाला इंजेक्शन अब आसानी से उपलब्ध होता है।

7) यह इंजेक्शन नवंबर से फरवरी के बीच हर साल लेना चाहिए। (Health | Interesting Facts)

8) गर्भवती महिलाओं, शुगर के मरीज, दिल के मरीज, किडनी के मरीज और लीवर से पीड़ित मरीजों को इंजेक्शन ज़रूर लेना चाहिए।

9) अगर स्वाइन फ्लू हो जाता है तो उस मरीज को रेस्पीरेटरी हाइजीन, हाथों की सफाई और खांसी होने पर दूसरों से खुद को बचाना चाहिए ताकि किसी दूसरे को इंफेक्शन ना हो जाए। (Health | Interesting Facts)

10) रेस्पीरेटरी हाइजीन का मतलब होता है कि खांसी या छींकने वाले इंसान से एक मीटर की दूरी पर रहना। इसका यह भी मतलब है कि जिस इंसान को स्वाइन फ्लू होता है उसे दूसरों से एक मीटर दूर रहना चाहिए और मुंह पर मास्क लगाना चाहिए। (Health | Interesting Facts)

लोटपोट | Rochak Jaankari | Lotpot latest Issue | लोटपोट इ-कॉमिक्स | स्वास्थय जानकारी | Swine Flu | H1N1 Virus

यह भी पढ़ें:-

Health: सेब के फायदे

Health: कसरत और खाने के बारे में जानकारी

Health: मलेरिआ पहचान एवं बचाव

Health: खाने से एलर्जी