Fun Story: चार चोर

बहुत दिन पहले एक रात रामगढ़ राज्य में चार चोर चोरी करने निकले। उन दिनों राज्य का राजा रात के समय भेष बदलकर जनता के दुख दर्द जानने के लिए घूमा करता था। संयोग से उन चोरों का सामना राजा से हो गया। राजा ने पूछा, ‘तुम लोग कौन हो?

New Update
Four thieves with a king

चार चोर

Fun Story चार चोर:- बहुत दिन पहले एक रात रामगढ़ राज्य में चार चोर चोरी करने निकले। उन दिनों राज्य का राजा रात के समय भेष बदलकर जनता के दुख दर्द जानने के लिए घूमा करता था। संयोग से उन चोरों का सामना राजा से हो गया। राजा ने पूछा, ‘तुम लोग कौन हो? इतनी अंधेरी रात में कँहा और क्यों जा रहे हो?’ (Fun Stories | Stories)

‘हम चोर हैं और चोरी करने जा रहे हैं। लेकिन तुम कौन हो?’ एक चोर ने जवाब देते हुए कहा।

राजा ने हँसते हुए कहा- ‘वाह भाई वाह, संयोग से मैं भी चोर हूँ और चोरी करने ही निकला हूँ। आज हम पाँचों साथ मिलकर चोरी करेंगे। जो भी माल हाथ लगेगा, उसमे पांचों का बराबर हिस्सा होगा। (Fun Stories | Stories)

Four thieves with A king

चोरों ने कहा- ‘तुममें क्या गुण हैं? हम तुम्हे बिना वजह क्यों साथ लेंगे और क्यों अपना हिस्सा देंगे?’

राजा बोला- ‘भाइयों, पहले तुम लोग अपने अपने गुण बताओ। मुझमे जो गुण हैं वह मैं सबके बाद बताऊँगा। (Fun Stories | Stories)

इस पर पहला चोर बोला- ‘मैं आंखे बंद कर बता सकता हूँ कि धन कहाँ पड़ा हैं।’

दूसरा बोला- ‘मुझे देखते ही पहरेदारों को गहरी नींद आ जाती है।’ (Fun Stories | Stories)

तीसरे ने कहा- ‘मैं जिस ताले या तिजोरी की तरफ अपनी नजर उठा दूँ वह अपने आप खुल जाती है।’

चौथे चोर ने कहा- ‘मैं जिस व्यक्ति को एक बार भी देख लूं उसे चाहे अंधेरे में भी देखा हो दूसरी बार उसे देखते ही तत्काल पहचान लेता हूँ।’

राजा बोला- ‘मेरे गुण यह हैं कि यदि न्यायाधीश के सामने जाकर मैं खड़ा हो जाऊं और उस से किसी की सजा माफ़ करने के लिए कहूँ तो न्यायाधीश तत्काल सजा माफ़ कर देता है।’ (Fun Stories | Stories)

चोरों ने कहा- ‘ठीक है, अब पकड़े जाने पर सजा का भी भय नहीं रहा।’

पांचों चोरी करने निकल पड़े। पहले चोर ने आंखे बंद की और कुछ देर बाद आंखे खोलकर कहा कि राजा के तहखाने में फलां जगह काफी धन पड़ा हुआ है। (Fun Stories | Stories)

पांचों राजा के तहखाने पर आये। वहाँ पहरेदारों का सख्त पहरा था जैसे ही दूसरा चोर पहरेदारों के सामने...

पांचों राजा के तहखाने पर आये। वहाँ पहरेदारों का सख्त पहरा था जैसे ही दूसरा चोर पहरेदारों के सामने आया, सारे पहरेदारों को अपने आप नींद आ गई। अब तीसरे चोर ने अपना करिश्मा दिखाया, उसने वहां पड़ी सभी तिजोरियों और तालों की तरफ अपनी अंगुली उठा दी। देखते ही देखते सभी तिजोरियाँ खुल गईं। चोरों ने जी भरकर धन बटोरा और गठरियों में बांधकर बाहर निकल आए। वहाँ से निकलने के बाद वे दूर जंगल में गए और एक गहरा गड्डा खोदकर सारा धन उसमे गाड़ दिया। फिर यह तय हुआ कि कल इसे आपस में बाँट लेंगे। (Fun Stories | Stories)

चारों चोर अपने अपने घर चले गए और राजा भी अपने महल में जाकर सो गया।

सवेरा होते ही पहरेदारों को पता चला कि तहखाना टूट गया है और बहुत सा धन चोरी हो गया है। राजा ने दरबार में पहरेदारों को बुलाया। पूछने पर उन्होंने कहा- ‘महाराज हमें तो यह भी पता नहीं कि चोरी कब और कैसे हुई? दरअसल हम सारे लोगों को एक साथ ऐसी गहरी नींद आ गई, जैसे किसी ने जादू किया हो।’ (Fun Stories | Stories)

राजा ने कहा- ‘जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब चोरों का किसी भी तरह पता कर पकड़कर लाओ।’

पहरेदार पूरे राज्य में दौड़ गए। संयोग से चोरों को एक ही स्थान पर पकड़ लिया गया। उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। न्यायाधीश ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई। (Fun Stories | Stories)

चोरों को फांसी के लिए ले जाया जा रहा था कि तभी राजा स्वयं आकर न्यायाधीश की बगल में बैठ गया। राजा को देखते ही चौथा चोर चिल्लाया- ‘अरे तुम यहाँ हो? हम चारों ने अपने अपने गुण दिखाएँ। अब तुम्हारी बारी है वर्ना फिर यह दोस्ती कब काम आएगी?’

Four thieves with a King

यह सुनकर राजा मुस्कुरा दिया और न्यायधीश से कहकर उनकी सजा माफ़ करवा दी। और राजा के समझाने पर चोरों ने उसी दिन चोरी करना छोड़ दिया। अब वह राजा के दरबार में दरबारी थे। (Fun Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal Kahani | fun-stories | kids-fun-stories | hindi-fun-stories | hindi-kids-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-hindii-khaanii | हिंदी कहानी

यह भी पढ़ें:-

Fun Story: महाबलवान एवं अद्भुत पराक्रमी भीम

Fun Story: मक्खियों का छत्ता

Fun Story: सम्राट पेटू नंद

Fun Story: नकली हार

#बाल कहानी #लोटपोट #हिंदी कहानी #Lotpot #Bal kahani #Hindi Kids Stories #Hindi Bal kahania #Kids Stories #Kids Fun Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #Fun Stories #Hindi fun stories