/lotpot/media/media_files/GCBeij6ECYetWgwzf5h4.jpg)
स्मरण
Fun Story स्मरण:- देवर्षि नारद को अभिमान हो गया कि उनसे बड़ा भक्त त्रिलोक में कोई नहीं है। एक दिन वह भगवान विष्णु से पूछ बैठे, ‘भगवान, आपका सबसे बड़ा भक्त कौन है।’ भगवान नारद के मन की बात ताड़ गए। उन्होंने कहा, ‘मेरा सबसे बड़ा भक्त अमुक गांव में रहने वाला एक किसान है।’ (Fun Stories | Stories)
उत्तर सुनते ही नारद जी हतप्रभ रह गए। वे भागे-भागे उस किसान की झोपड़ी में जा पहुंचे और सुबह से रात तक उसकी दिनचर्या देखी। किसान ने सवेरे उठते ही भगवान का स्मरण किया। नहाने के बाद हल कंधे पर रखा और खेत पर चला गया। किसान शाम को घर लौटा तो हाथ-पांव धोकर भगवान का स्मरण किया, भोजन किया और सो गया। (Fun Stories | Stories)
नारद जी भगवान के पास पहुंचे तथा बोले, प्रभु मैं किसान की पूरी दिनचर्या स्वयं देखकर आया हूँ...
नारद जी भगवान के पास पहुंचे तथा बोले, ‘प्रभु मैं किसान की पूरी दिनचर्या स्वयं देखकर आया हूँ। वह केवल दो बार आपके नाम का स्मरण करता है, मैं तो अहर्निश आपके नाम का जप करता हूँ। फिर भी आप उस किसान को मुझसे बड़ा भक्त कैसे मानते हैं।’ भगवान हंसे। उन्होंने लबालब भरा अमृत-कलश देते हुए कहा, ‘देव, तुम इस अमृत कलश को लेकर त्रिलोक की यात्रा कर आओ। किंतु यह ध्यान रखना कि इसकी एक भी बूंद न छलकने पाए। यदि एक बूंद भी नीचे गिर गई तो तुम्हारा मस्तक छिन्न-भिन्न हो जाएगा।’ (Fun Stories | Stories)
नारद जी अमृत कलश को सिर पर धारण कर परिक्रमा के लिए चले गए। लौटने पर भगवान ने पूछा, ‘परिक्रमा के दौरान तुमने कितनी बार मेरा स्मरण किया।’ नारद जी ने कहा, ‘प्रभु, मैं इसी पर केंद्रित रहा कि एक बूंद भी न छलकने पाए। इसीलिए एक बार भी आपका स्मरण नहीं कर पाया।’ भगवान ने कहा, ‘देव, किसान अपने तमाम कार्य करते हुए भी कम से कम दो बार नियमित रूप से मेरा स्मरण करना नहीं भूलता है, तो वह सबसे बड़ा भक्त हुआ कि नहीं।’ नारद जी का मोहभंग हो चुका था। (Fun Stories | Stories)
lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | hindi-fun-stories | hindi-stories | fun-stories | kids-hindi-story | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-hindii-khaanii