Fun Story: ऐसी वाणी बोलिए

किसी समय अबू दानिश नाम का एक फकीर था, वह बड़ा मस्तमौला था। दिन भर इधर उधर घूमता रहता और अल्लाह का नाम लेता। जो मिल जाता, खा लेता। रात होने पर मस्जिद के एक कोने में पड़कर सो जाता।

New Update
Saint with a man cartoon image

ऐसी वाणी बोलिए

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Fun Story ऐसी वाणी बोलिए:- किसी समय अबू दानिश नाम का एक फकीर था, वह बड़ा मस्तमौला था। दिन भर इधर उधर घूमता रहता और अल्लाह का नाम लेता। जो मिल जाता, खा लेता। रात होने पर मस्जिद के एक कोने में पड़कर सो जाता। उसे किसी चीज की इच्छा नहीं थी। गांव में सभी लोग उसका आदर करते थे। वे अपना दुख दर्द भी उसे बताते और उससे राय मांगते। अबू दानिश के मन में जो आता कह देता। गांव वाले उसी को ईश्वर के शब्द मान लेते। (Fun Stories | Stories)

इसी गांव में मिर्जा नाम का एक व्यापारी भी रहता था। वह बड़ा स्वार्थी और लालची था। फकीर अबू जब भी उसकी दुकान के आगे से गुजरता, वह मुंह फेर लेता। उसे डर रहता कि फकीर कुछ मांग न ले। 

एक बार दुकान पर आए ग्राहक ने अबू दानिश के बारे में मिर्जा को बताया। मिर्जा का मन हुआ कि वह भी अपने व्यापार के लिए अबू फकीर से पूछे। कई दिन मौका तलाशने के बाद एक शाम मिर्जा मस्जिद जा पहुंचा। वह अपने साथ कुछ फल और मिठाई भी ले गया था। दानिश फकीर उस समय अल्लाह के ध्यान में आंखें बंद किए बैठा था। (Fun Stories | Stories)

Saint with a man cartoon image

मिर्जा ने कहा, "ऐ अल्लाह के नेक बंदे, इसे कबूल करें।"

फकीर ने आँखें खोलीं। मिर्जा को देखकर मुस्कराया और बोला, "पूछ क्या पूछना चाहता है?"

मिर्जा हैरान कि मन की बात फकीर कैसे जान गया। उसने दानिश के आगे झुककर कहा, "मैं किस चीज का व्यापार करूं कि कुछ पैसा बने।"

अबू दानिश ने बिना रूके, बिना सोचे कहा, "लहसुन और लोहे का।" (Fun Stories | Stories)

मिर्जा दानिश को सलाम कर वापस आ गया। सुबह होते ही उसने अपने आधे धन से लहसुन खरीदा और बाकी आधे को लोहे के व्यापार में लगा दिया।

अबू दानिश का कहा सच हुआ। उस वर्ष लहसुन की फसल अच्छी हुई और मिर्जा का...

अबू दानिश का कहा सच हुआ। उस वर्ष लहसुन की फसल अच्छी हुई और मिर्जा का खरीदा हुआ सारा लहसुन तिगुने चौगुने दामों में बिक गया। इसी तरह लोहे का काम भी खूब चमका। पैसा आते ही मिर्जा का दिमाग बदल गया। वह किसी से सीधे मुंह बात भी न करता। यहां तक कि उसने अबू दानिश को शुक्रिया भी नही कहा। (Fun Stories | Stories)

कुछ समय बाद फकीर दानिश उसकी दुकान के सामने से जा रहा था कि मिर्जा ने उसे पुकारा, "अरे अबू फकीर, बता तो इस वर्ष पैसा किस व्यापार में लगाऊं?"

दानिश ने मुस्कुरा कर बिना सोचे कहा, "प्याज और सोने में"। (Fun Stories | Stories)

Saint with a man cartoon image

मिर्जा ने अगले ही दिन सारी कमाई दौलत के आधे धन से प्याज खरीद डाली और आधा सोने के व्यापार में लगा दिया। कई महीने बीत गए प्याज के गोदाम के गोदाम भरे पड़े थे, लेकिन प्याज का दाम न बढ़ा, बल्कि उस साल प्याज की फसल इतनी ज्यादा हुई कि दाम बिलकुल नीचे आ गए। मिर्जा के गोदामों में प्याज की जड़ें फूल आई और वो सड़ गई। उधर सोने के व्यापार में भी घाटा पड़ गया। सारा पैसा बरबाद हो गया। उसे इतना घाटा हुआ कि खाने पीने को भी मोहताज हो गया। परेशानी में पड़े मिर्जा को अबू दानिश की याद आई। वह उसे गली गली ढूंढ़ने लगा। दानिश के मिलने पर मिर्जा ने उसके पांव पकड़ लिए और रोने लगा। (Fun Stories | Stories)

अबू दानिश ने कहा, "यह सब तुम्हारी जुबान की वजह से हुआ है। जब तुमने मुझे मीठी जुबान से पुकारा तो तुम्हारे व्यापार में बढ़ोतरी हुई और जब तुमने कड़वी जुबान से पुकारा तो तुम्हें उसका उत्तर भी कड़वा ही मिलना चाहिए था"।

मिर्जा अपना सा मुंह लेकर रह गया। (Fun Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | fun-stories | hindi-stories | hindi-fun-stories | kids-fun-stories | kids-hindi-fun-stories | kids-hindi-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | bccon-kii-mzedaar-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Fun Story: असली दोस्त

Fun Story: पुण्य का फल

Fun Story: हाथी और दर्जी

Fun Story: मक्खियों का छत्ता

#बच्चों की मज़ेदार कहानी #छोटी हिंदी कहानी #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #बाल कहानी #हिंदी बाल कहानी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #लोटपोट #kids hindi stories #kids hindi fun stories #Kids Fun Stories #Hindi fun stories #hindi stories #Fun Stories #Kids Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #Bal kahani #Hindi Bal kahania #lotpot E-Comics #Lotpot