/lotpot/media/media_files/0ltGpwGVEbR0cVMnHQpl.jpg)
बंदर और चिड़िया
Jungle Story बंदर और चिड़िया:- एक जंगल में एक बहुत बड़ा पेड़ था उस पेड़ पर एक चिड़िया अपने बच्चों के साथ रहती थी उसी पर एक बंदर रहता था बंदर कुछ नहीं करता था। बस सारा दिन खेलना कूदना जो जहाँ मिला वहीं खा लेना और मस्ती करना जबकि चिड़िया सुबह जाती थी और अपने और अपने बच्चों के लिए खाना लेकर आती थी और शाम को अपने घोंसले में बैठकर खाती थी। (Jungle Stories | Stories)
थोड़े ही दिनों में बारिश होने वाली थी, चिड़िया धीरे-धीरे अपने घोंसले को बड़ा बना रही थी...
थोड़े ही दिनों में बारिश होने वाली थी, चिड़िया धीरे-धीरे अपने घोंसले को बड़ा बना रही थी ताकि बारिश में चिड़िया और उसके बच्चे आराम से घोंसले में रह सकें, बंदर चिड़िया को इतना काम करते देख उसकी हंसी उड़ाता था और कहता “कल किसने देखा है, मज़े से आज में जियो!” कुछ दिनों बाद बारिश होने लगी चिड़िया अपने बच्चों को लेकर अपने घोंसले में बैठ गई और बंदर बैठा बारिश में भीग रहा था और ठंड से सिकुड़ रहा था। बंदर के पास अब खाने के लिए कुछ नहीं था और ना ही आराम से बैठने के लिए कोई जगह जहाँ बंदर बारिश से बच सके। (Jungle Stories | Stories)
चिड़िया भी बंदर को देख हंसने लगी कहने लगी अगर तुमने मेरे साथ काम कर लिया होता तो तुम आज बारिश में ना भीगते। (Jungle Stories | Stories) बंदर को यह देख बहुत तेज़ गुस्सा आया वो चिड़िया का घोंसला तोड़ने की कोशिश करने लगा और पेड़ को हिलाने लगा, चिड़िया और उसके बच्चे नीचे गिर पड़े यह देख कर चिड़िया रोने लगी और बोली “मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुम ऐसा कर रहे हो”, चिड़िया ने घोंसला वैसे भी मजबूत बनाया हुआ था, क्योंकि चिड़िया को मालूम था की बन्दर घोंसला तोड़ेगा। बन्दर से घोंसला नहीं टूटा फिर चिड़िया से माफ़ी मांगने लगा। चिड़िया को दया आ गयी और उसने बन्दर को घोंसले में रहने के लिए जगह दे दी। (Jungle Stories | Stories)
lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal-kanahi | hindi-kids-stories | lottpott-i-konmiks | लोटपोट | bccon-kii-mnornjk-khaaniyaan | baal-khaanii