Jungle Story: उन्मत्त हाथी को सिखाया सबक

एक बार की बात है, घने जंगल में एक उन्मत्त हाथी ने भारी उत्पात मचा रखा था। वह अपनी ताकत के नशे में चूर होने के कारण किसी को कुछ नहीं समझता था। एक पेड़ पर एक चिड़िया व चिड़े का छोटा-सा सुखी संसार था।

New Update
Frog and birds in pond cartoon image

उन्मत्त हाथी को सिखाया सबक

Jungle Story उन्मत्त हाथी को सिखाया सबक:- एक बार की बात है, घने जंगल में एक उन्मत्त हाथी ने भारी उत्पात मचा रखा था। वह अपनी ताकत के नशे में चूर होने के कारण किसी को कुछ नहीं समझता था। एक पेड़ पर एक चिड़िया व चिड़े का छोटा-सा सुखी संसार था। चिड़िया अंडों पर बैठी नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चों के निकलने के सुनहरे सपने देखती रहती। एक दिन क्रूर हाथी गरजता, चिंघाड़ता पेडों को तोड़ता-मरोड़ता उसी ओर आया। देखते ही देखते उसने चिड़िया के घोंसले वाला पेड़ भी तोड़ डाला। घोंसला नीचे आ गिरा। अंडे टूट गए और ऊपर से हाथी का पैर उस पर पड़ा। (Jungle Stories | Stories)

चिड़िया और चिड़ा चीखने-चिल्लाने के सिवा और कुछ न कर सके। हाथी के जाने के बाद चिड़िया छाती पीट-पीटकर रोने लगी। तभी वहां कठफोड़वा आई। वह चिड़िया की अच्छी मित्र थी। कठफोड़वा ने उनके रोने का कारण पूछा तो चिड़िया ने अपनी सारी कहानी कह डाली। कठफोड़वा बोली- ‘इस प्रकार गम में डूबे रहने से कुछ नहीं होगा। उस हाथी को सबक सिखाने के लिए हमें कुछ करना होगा।’ (Jungle Stories | Stories)

चिड़िया ने निराशा दिखाई- ‘हम छोटे-मोटे जीव उस बलशाली हाथी से कैसे टक्कर ले सकते हैं?’

कठफोड़वा ने समझाया- ‘एक और एक मिलकर ग्यारह बनते हैं। हम अपनी शक्तियां जोड़ेंगे।’

‘कैसे?’ चिड़िया ने पूछा। (Jungle Stories | Stories)

‘मेरा एक मित्र भंवरा है। हमें उससे सलाह लेनी चाहिए।’ 

चिड़िया और कठफोड़वा भंवरे से मिलीं। भंवरा गुनगुनाया- ‘यह तो बहुत बुरा हुआ। मेरा एक मेंढक मित्र है आओ, उससे सहायता मांगे।’ (Jungle Stories | Stories)

अब तीनों उस सरोवर के किनारे पहुंचे, जहां वह मेंढक रहता था। भंवरे ने सारी समस्या बताई। मेंढक भर्राए स्वर में बोला- ‘आप लोग धैर्य से जरा यहीं मेरी प्रतीक्षा करें। मैं गहरे पानी में बैठकर सोचता हूं।’

Frog and birds in pond cartoon image

ऐसा कहकर मेंढक जल में कूद गया। आधे घंटे बाद वह पानी से बाहर आया तो उसकी आंखें चमक रही थीं। (Jungle Stories | Stories)

वह बोला- ‘दोस्तों! उस हत्यारे हाथी को नष्ट करने की मेरे दिमाग में एक बड़ी अच्छी योजना...

वह बोला- ‘दोस्तों! उस हत्यारे हाथी को नष्ट करने की मेरे दिमाग में एक बड़ी अच्छी योजना आई है। उसमें सभी का योगदान होगा।’ मेंढक ने जैसे ही अपनी योजना बताई, सब खुशी से उछल पड़े। योजना सचमुच ही अदभुत थी। मेंढक ने दोबारा बारी-बारी सबको अपना-अपना रोल समझाया। तभी कठफोड़वा ने अपना काम कर दिखाया। वह आई और अपनी सुई जैसी नुकीली चोंच से उसने तेजी से हाथी की दोनों आंखें बींध डालीं। हाथी की आंखें फूट गईं। वह तड़पता हुआ अंधा होकर इधर-उधर भागने लगा।

जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था, हाथी का क्रोध बढ़ता जा रहा था। आंखों से नजर न आने के कारण ठोकरों और टक्करों से शरीर जख्मी होता जा रहा था। जख्म उसे और चिल्लाने पर मजबूर कर रहे थे। (Jungle Stories | Stories)

चिड़िया कृतज्ञ स्वर में मेंढक से बोली- ‘भैया, मैं आजीवन तुम्हारी आभारी रहूंगी। तुमने मेरी इतनी सहायता कर दी।’ 

मेढक ने कहा- ‘आभार मानने की जरूरत नहीं। मित्र ही मित्रों के काम आते हैं।’ 

Elephant cartoon image

एक तो आंखों में जलन और ऊपर से चिल्लाते-चिंघाडते हाथी का गला सूख गया। उसे तेज प्यास लगने लगी। अब उसे एक ही चीज की तलाश थी, पानी। मेंढक ने अपने बहुत से बंधु-बांधवों को इकट्ठा किया और उन्हें ले जाकर दूर बहुत बड़े गड्ढे के किनारे बैठकर टर्राने के लिए कहा। सारे मेंढक टर्राने लगे। मेंढक की टरटराहट सुनकर हाथी के कान खड़े हो गए। वह यह जानता था कि मेंढक जल स्त्रोत के निकट ही वास करते हैं। वह उसी दिशा में चल पड़ा। (Jungle Stories | Stories)

टरटराहट और तेज होती जा रही थी। प्यासा हाथी और तेज भागने लगा। जैसे ही हाथी गड्ढे के निकट पहुंचा, मेढकों ने पूरा जोर लगाकर टरटराना शुरू किया। हाथी आगे बढ़ा और विशाल पत्थर की तरह गड्ढे में गिर पड़ा, जहां उसके प्राण पखेरू उड़ते देर न लगी। इस प्रकार उस अहंकार में डूबे हाथी का अंत हुआ। (Jungle Stories | Stories)

lotpot-e-comics | bal kahani | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | jungle-stories | kids-jungle-stories | kids hindi jungle Stories | hindi-jungle-stories | Jungle Stories for Kids | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | hindii-khaaniyaan | jngl-kii-khaanii | बच्चों की जंगल कहानी

यह भी पढ़ें:-

Jungle Story: गिद्ध की उड़ान

Jungle Story: घमंडी शेर

Jungle Story: दोस्ती की परीक्षा

Jungle Story: नहले पे दहला

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Jungle Stories #जंगल की कहानी #Jungle Stories #Kids Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #kids Jungle Stories #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #kids hindi jungle Stories #Jungle Stories for Kids #बच्चों की जंगल कहानी