Moral Story: अंगूठी की कीमत

एक नौजवान शिष्य अपने गुरु के पास पहुंचा और बोला, ”गुरुजी एक बात समझ नहीं आती, आप इतने साधारण वस्त्र क्यों पहनते हैं ‘इन्हे देख कर लगता ही नहीं कि आप एक ज्ञानी व्यक्ति हैं।

New Update
Saint and a man cartoon image

अंगूठी की कीमत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Moral Story अंगूठी की कीमत:- एक नौजवान शिष्य अपने गुरु के पास पहुंचा और बोला, ”गुरुजी एक बात समझ नहीं आती, आप इतने साधारण वस्त्र क्यों पहनते हैं ‘इन्हे देख कर लगता ही नहीं कि आप एक ज्ञानी व्यक्ति हैं जो सैकड़ों शिष्यों को शिक्षित करने का महान कार्य करता है। (Moral Stories | Stories)

गुरुजी मुस्कुराये, फिर उन्होंने अपनी ऊँगली से एक अंगूठी निकाली और शिष्य को देते हुए बोले, "मैं तुम्हारी जिज्ञासा अवश्य शांत करूँगा लेकिन पहले तुम मेरा एक छोटा सा काम कर दो। इस अंगूठी को लेकर बाज़ार जाओ और किसी सब्जी वाले या ऐसे ही किसी दुकानदार को इसे बेच दो। बस इतना ध्यान रहे कि इसके बदले कम से कम सोने की एक अशर्फी जरूर लाना।’’

शिष्य फौरन उस अंगूठी को लेकर बाज़ार गया पर थोड़ी देर में अंगूठी वापस लेकर लौट आया। (Moral Stories | Stories)

‘‘क्या हुआ, तुम इसे लेकर क्यों लौट आये?’’ गुरुजी ने पुछा।

"गुरुजी, दरअसल, मैंने इसे सब्जी वाले, किराना वाले, और अन्य दुकानदारों को बेचने का प्रयास किया पर कोई भी इसके बदले सोने की एक अशर्फी देने को तैयार नहीं हुआ।’’ (Moral Stories | Stories)

गुरुजी बोले, "अच्छा कोई बात नहीं अब तुम इसे लेकर किसी जौहरी के पास जाओ और इसे बेचने की कोशिश करो।’’

शिष्य एक बार फिर अंगूठी लेकर निकल पड़ा, पर इस बार भी कुछ ही देर में वापस आ गया। (Moral Stories | Stories)

‘‘क्या हुआ, इस बार भी कोई इसके बदले एक अशर्फी भी देने को तैयार नहीं हुआ ?’’ गुरूजी ने पुछा। 

शिष्य के हाव-भाव कुछ अजीब लग रहे थे, वो घबराते हुए बोला...

Saint and a man cartoon image

शिष्य के हाव-भाव कुछ अजीब लग रहे थे, वो घबराते हुए बोला, "अरे नहीं गुरुजी, इस बार मैं जिस किसी जौहरी के पास गया सभी ने ये कहते हुए मुझे लौटा दिया की यहाँ के सारे जौहरी मिलकर भी इस अनमोल हीरे को नहीं खरीद सकते इसके लिए तो लाखों अशर्फियाँ भी कम हैं।’’ (Moral Stories | Stories)

‘‘यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है’’, गुरुजी बोले, "जिस प्रकार ऊपर से देखने पर इस अनमोल अंगूठी की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता उसी प्रकार किसी व्यक्ति के वस्त्रों को देखकर उसे आँका नहीं जा सकता। व्यक्ति की विशेषता जानने के लिए उसे भीतर से देखना चाहिए, बाह्य आवरण तो कोई भी धारण कर सकता है लेकिन आत्मा की शुद्धता और ज्ञान का भण्डार तो अंदर ही छिपा होता है।"

शिष्य की जिज्ञासा शांत हो चुकी थी, वह समझ चुका था कि बाहरी वेश-भूषा से व्यक्ति की सही पहचान नहीं हो सकती, जो बात मायने रखती है वो ये कि व्यक्ति भीतर से कैसा है। (Moral Stories | Stories)

lotpot-e-comics | bal kahani | hindi-bal-kahania | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | moral-stories | kids-moral-stories | hindi-moral-stories | short moral stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | bccon-kii-naitik-khaaniyaan

यह भी पढ़ें:-

Moral Story: कहाँ गयी तीसरी बकरी

Moral Story: पेड़ का रहस्य

Moral Story: अंधा पहरेदार

Moral Story: अपनी अपनी समझ

#बच्चों की नैतिक कहानियाँ #छोटी हिंदी कहानी #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #बाल कहानी #हिंदी बाल कहानी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #लोटपोट #short moral stories #Hindi Moral Stories #Kids Moral Stories #Moral Stories #Kids Stories #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #Hindi Bal kahania #Bal kahani #lotpot E-Comics #Lotpot