Moral Story: सबसे बड़ा तोहफा प्यार

एक महिला अपने घर से बाहर आई और उसने तीन बुजुर्गों को देखा। उनकी सफेद लंबी दाढ़ी थी और वह आंगन में बैठे थे। वह उनको पहचान नहीं सकी। महिला ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आपको जानती हूं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि आप भूखे हैं।

New Update
Woman And three old man cartoon image

सबसे बड़ा तोहफा प्यार

Moral Story सबसे बड़ा तोहफा प्यार:- एक महिला अपने घर से बाहर आई और उसने तीन बुजुर्गों को देखा। उनकी सफेद लंबी दाढ़ी थी और वह आंगन में बैठे थे। वह उनको पहचान नहीं सकी। (Moral Stories | Stories)

महिला ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आपको जानती हूं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि आप भूखे हैं। आप कृपया अंदर आए और कुछ खा लें।’ उन्होंने पूछा, ‘कि क्या तुम्हारा पति घर में है?’ महिला ने कहा, ‘नहीं, वह बाहर गए हुए हैं।’ उन लोगों ने जवाब दिया, ‘फिर हम अंदर नहीं आ सकते।’ जब शाम को उसका पति घर आया तो उस महिला ने उसे सारी बात बताई। उसके पति ने कहा, ‘जाओ उन्हें बताओ कि मैं आ गया हूं और वह अंदर आ सकते हैं।’ महिला बाहर गई और उसने उन बुजुर्गों को घर में आने के लिए कहा। उन्होंने जवाब दिया, ‘हम एक साथ घर में इक्ट्ठे नहीं आ सकते।’ (Moral Stories | Stories)

महिला जानना चाहती थी कि ऐसा क्यों। उनमें से एक बुज़ुर्ग ने अपने एक मित्र की तरफ इशारा...

महिला जानना चाहती थी कि ऐसा क्यों। उनमें से एक बुज़ुर्ग ने अपने एक मित्र की तरफ इशारा करते हुए बताया, ‘इसका नाम धन है।’ और फिर दूसरे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘इसका नाम सफलता है और मैं प्यार हूं।’ उसने फिर कहा, ‘अब तुम अंदर जाओ और अपने पति से पूछो कि उसे हम तीनों में से कौन घर के अंदर चाहिए।’ (Moral Stories | Stories)

महिला अंदर गई और उसने अपने पति को बताया कि उन बुजुर्गों ने क्या कहा। उसका पति खुश हो गया। उसने कहा, ‘अगर यह बात है तो हम धन को बुलाते हैं। वह अंदर आए और हमारा घर धन से भर दें।’ उसकी पत्नी ने नकारते हुए कहा, ‘प्रिय, हम सफलता को क्यों आमंत्रित नहीं कर सकते?’

उनकी बहू एक कोने से सभी बातें सुन रही थी। उसने बाहर आकर कहा, ‘क्या यह अच्छा नहीं होगा कि अगर हम प्यार को आमंत्रित करें? हमारा घर प्यार से भर जाएगा।’ आदमी ने अपनी पत्नी से कहा, ‘हमें बहू की बात माननी चाहिए। इसलिए बाहर जाओ और प्यार को निमंत्रण दो।’ (Moral Stories | Stories)

Woman And three old man cartoon image

महिला बाहर गई और उसने तीनों बुजुर्गों से पूछा, ‘आपमें से प्यार कौन है? कृपया आप अंदर आएं और हमारे मेहमान बने।’ प्यार खड़ा हुआ और घर की तरफ जाने लगा। दूसरे बुजुर्ग उसके पीछे-पीछे आने लगे। हैरान होकर महिला ने धन और सफलता से पूछा, ‘मैंने प्यार को बुलाया है? आप क्यों आ रहे है?’

बुजुर्गों ने एक साथ जवाब दिया, ‘अगर आपने धन या सफलता को बुलाया होता तो हम दो बाहर रहते लेकिन आपने प्यार को बुलाया और जहां पर वह जाता है वहीं हम साथ साथ जाते हैं। यानि जहां प्यार होता है वहीं धन और सफलता होती है। (Moral Stories | Stories)

lotpot-e-comics | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | kids-hindi-moral-stories | moral-stories-for-kids | moral-stories | short-stories | hindi-moral-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-hindii-khaanii | हिंदी कहानी

यह भी पढ़ें:-

Moral Story: अपनों की चोट

Moral Story: खुद को पहचानो

Moral Story: गुरूकर्म

Moral Story: जीवन की भागम-भाग

#बाल कहानी #लोटपोट #हिंदी कहानी #Lotpot #Hindi Moral Stories #Moral Stories #Moral Stories for Kids #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Kids Hindi Moral Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories