/lotpot/media/media_files/XCcTF8RKmU1ZHcEyy71F.jpg)
जो प्राप्त वो पर्याप्त
Moral Story: जो प्राप्त वो पर्याप्त:- एक नगर का राजा, जिसे ईश्वर ने सब कुछ दिया, पर फिर भी दुःखी रहता था।
एक बार वो घुमते घुमते एक छोटे से गाँव में पहुँचा जहाँ उसे एक मिट्टी के बर्तन बनाने वाला व्यक्ति दिखाई दिया। वह मटकीयां बेच रहा था उसने कुछ मटकीयों में पानी भर रखा था और वही पर लेटे लेटे मस्ती से गुनगुना रहा था। (Moral Stories | Stories)
राजा उसके पास पहुंचा तो उसने बड़े आदर से राजा को पानी पिलाया। राजा उससे प्रभावित हुआ और कुछ सोच कर बोला...
राजा उसके पास पहुंचा तो उसने बड़े आदर से राजा को पानी पिलाया। राजा उससे प्रभावित हुआ और कुछ सोच कर बोला-
तो राजा ने पूछा-" क्यों भाई मेरे साथ नगर चलोगे?"
उसने कहा- नगर चलकर क्या करूँगा राजा जी?
राजा- वहाँ चलना और वहाँ खुब मटकीयां बनाना। (Moral Stories | Stories)
वह हंसा और बोला - "फिर उन मटकीयों का क्या करूँगा?"
राजा- "उन्हें बेचना खुब पैसा आयेगा तुम्हारे पास।"
"फिर क्या करूँगा उस पैसे का?"
राजा- "उस पैसे से और पैसा बनाना " (Moral Stories | Stories)
"अच्छा राजन, अब आप मुझे ये बताईये कि उस पैसे से क्या करूँगा?" उसने पूछा तो राजा बोला –
"अरे फिर आराम और आनंद से रहना और भगवान का भजन करना।"
"अच्छा जरा ईमानदारी से बताइये अभी मैं क्या कर रहा हूं? "उसने मुस्कुरा कर बोला तो राजा ने चकित होकर उसकी तरफ देखा
और बोला - "तुम इस समय आराम से भगवान का भजन कर रहे हो और जहाँ तक मुझे दिख रहा है तुम पुरे आनन्द में भी हो!
"हाँ राजन यही तो मैं आपसे कह रहा हूं कि आनन्द पैसे से प्राप्त नहीं किया जा सकता है! (Moral Stories | Stories)
हे राजन अधिकांशतः लोगों के दुःख का सबसे बड़ा कारण यही है कि जो कुछ भी उसके पास है वो उसमें सुखी नहीं है और बस जो नहीं है उसे पाने के चक्कर में दुःखी है! अरे भाई जो है उसमें खुश रहना सीख लो"
- कहकर उसने अपने पांव फिर पसारे और आंखें बंद करके गुनगुनाने लगा। राजा को अपने दुखों को दूर करने का मंत्र मिल चुका था। (Moral Stories | Stories)
kids-motivational-stories | hindi-bal-kahania | lotpot-bal-kahnia | lotpot-latest-issue | prernadayak-kahani | baal-khaanii | lotpot-baal-khaanii