Motivational Story: जानवर आधी छुट्टी की घंटी बजी तो बच्चे अपना अपना बस्ता उठा कर पार्क की ओर भागे। कुछ स्कूल कैन्टीन में चले गए। इन बच्चोें में एक बच्चा ऐसा भी था, जो सबसे अलग जा रहा था। जब वह खाना नहीं लाता था। By Lotpot 19 Feb 2024 in Stories Motivational Stories New Update जानवर Motivational Story जानवर:- आधी छुट्टी की घंटी बजी तो बच्चे अपना अपना बस्ता उठा कर पार्क की ओर भागे। कुछ स्कूल कैन्टीन में चले गए। इन बच्चोें में एक बच्चा ऐसा भी था, जो सबसे अलग जा रहा था। जब वह खाना नहीं लाता था, तब वह पार्क में बैठे बच्चों से काफी दूर जाकर बैठता। दूसरी तरफ मुँह करके किताब पढ़ता रहता। उसका नाम था विनय। (Motivational Stories | Stories) उस दिन भी ऐसा हुआ। श्याम ने उसकी ओर इशारा करके बस्ते में से खाना निकालते हुए कहा- ‘आज फिर उसके पास खाना नहीं है।’ ‘हाँ’, मोटे जनक ने आधे परांठे का एक कौर बना कर मुँह में ठूंसते हुए कहा-बेचारा बहुत गरीब है न।’ ‘अरे नहीं, इसके पिता जी अच्छे काम पर लगे हैं'। (Motivational Stories | Stories) मोनू मुँह चलाते हुए बोली। ‘लेकिन सारी कमाई शराब पर फूंक देते हैं। इसकी माँ सिलाई का काम करके इसे पढ़ा रही है। कभी सिलाई का काम न आए तो माँ-बेटे को भूखे रहना पड़ता है।’ श्याम ने पूछा-तुम यह सब कैसे जानती हो? ‘अरे मैं इनके पड़ोस में ही रहती हूँ।’ सुरेश बोला-जो भी हो, भूख है तो बहुत बुरी चीज। मेरे ताऊ जी भूख के बारे में एक घटना सुनाया करते हैं।’ (Motivational Stories | Stories) ‘क्या? दूसरे बच्चों ने उत्सुकता से पूछा। मेरे ताऊ जी किसी काम से दूसरे शहर गए थे। काम निबटाने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुँचे... ‘मेरे ताऊ जी किसी काम से दूसरे शहर गए थे। काम निबटाने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुँचे। वहाँ दो भिखारियों ने उनसे कुछ खाने को मांगा। ताऊ जी के थैले में सुबह की दो रोटियाँ बची पड़ी थीं। उन्होने रोटियाँ एक भिखारी के हाथ में रख दी, ताकि वे मिल बांट कर खा लें। जानते हो फिर क्या हुआ? (Motivational Stories | Stories) पहला भिखारी रोटियाँ हाथ में आते ही भागने लगा और दूसरा उससे रोटियाँ छीनने के लिए उसके पीछे भागा। शीला कानों को हाथ लगाती हुई बोली- ‘हे भगवान, भगवान किसी दुश्मन को भी भूख न दिखलाये।’ रिंकू काफी देर से उनकी बातें सुन रही थी। उसे उन पर बहुत गुस्सा आ रहा था। सोच रही थी, बातें तो बहुत कर रहे हैं, लेकिन कोई इतना नहीं कर रहा कि अपने साथ बिठा कर खाना खिलाये। उसने अभी तक अपने बस्ते से खाना नहीं निकाला था। वह बड़ी गंभीर प्रकृति की लड़की थी। अभी कुछ दिन पहले उसने इस स्कूल में प्रवेश लिया था। (Motivational Stories | Stories) रिंकू उठकर विनय की ओर जाने लगी, तुम कहाँ जा रही हो? मोटे जनक ने पूछा। रिंकू ने मुड़कर व्यंग्य से उसकी ओर देखा और फिर विनय की ओर बढ़ गई। ‘अजीब सनकी लड़की है।’ श्याम बड़बड़ाया। (Motivational Stories | Stories) ‘विनय किताब में खोया हुआ था। रिंकू ने उसे आवाज दी। 'भैया’ चौंक कर उसने रिंकू की ओर देखा। अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए बोला 'आओ रिंकू बैठो।’ रिंकू ने पूछा-भैया, तुम यहाँ अकेले क्या कर रहे हो?’ ‘कुछ नहीं वैसे ही...’ 'मैं सब जानती हूँ, रिंकू उसके पास घास पर बैठती हुई बोली- ‘मैं तुम्हारी बहन हूँ मुझसे कुछ मत छुपाओ। उसने खाना निकाल लिया ‘मेरे साथ खाना खाओ।’ उदास स्वर में विनय बोला- ‘नहीं रिंकू तुम खाओ, दूसरे बच्चे भी तो खा रहे हैं।’ ‘मुझे उन जैसा मूर्ख मत समझो। जिस स्कूल में पहले पढ़ती थी। वहाँ बिना यह सोचे कि कौन खाना लाया है, कौन नहीं मिल बैठकर खाते थे। लेकिन यहाँ तो हर किसी को अपने पेट की चिंता है। जानवर कहीं के।’ रिंकू ने घृणा से मुँह बनाकर कहा। (Motivational Stories | Stories) फिर वह विनय का हाथ पकड़ कर बोली- ‘भैया, बहन के साथ खाने में संकोच क्यों? तुम नहीं खाओगे तो मैं भी नहीं खाऊँगी। विनय ने उसकी ओर देखा, उसकी आँखों में याचना थी। वह रिंकू के साथ खाने लगा। दूर बैठे बच्चे उनकी ओर देख रहे थे और मन ही मन अपने व्यवहार पर लज्जित हो रहे थे। (Motivational Stories | Stories) lotpot | lotpot E-Comics | bal kahani | Bal Kahaniyan | Hindi Bal Kahaniyan | Short Motivational Stories | short stories | Short Hindi Stories | hindi short Stories | Kids Stories | Motivational Stories | hindi stories | Kids Hindi Motivational Stories | kids motivational stories | kids hindi stories | Hindi Motivational Stories | लोटपोट | लोटपोट इ-कॉमिक्स | हिंदी कहानियाँ | बाल कहानियां | हिंदी बाल कहानी | बाल कहानी | छोटी कहानी | छोटी कहानियाँ | छोटी हिंदी कहानी | बच्चों की प्रेरक कहानियाँ यह भी पढ़ें:- Motivational Story: परमात्मा और किसान Motivational Story: आखिरी उम्मीद Motivational story: जोखिम बिना जीवन Motivational Story: सबसे कीमती मॉडल #Hindi Motivational Stories #Short Motivational Stories #lotpot E-Comics #छोटी कहानी #छोटी कहानियाँ #Short Hindi Stories #Motivational Stories #हिंदी कहानियाँ #Bal Kahaniyan #बाल कहानियां #लोटपोट #बाल कहानी #Kids Hindi Motivational Stories #हिंदी बाल कहानी #Hindi Bal Kahaniyan #बच्चों की प्रेरक कहानियाँ #hindi stories #Kids Stories #hindi short Stories #kids hindi stories #short stories #Bal kahani #लोटपोट इ-कॉमिक्स #kids motivational stories #छोटी हिंदी कहानी #Lotpot You May Also like Read the Next Article