Motivational Story: ईश्वर को मत कोसो

बहादुर सिंह गाँव के संपन्न किसानों में से एक थे। भरा पूरा घर था, किसी चीज़ की कमी ना थी। कमी थी तो बस एक चीज की, भगवान ने जितना दिया उससे कभी खुश नहीं रहते थे। बहादुर सिंह को हमेशा भगवान से यही शिकायत रहती थी।

New Update
Old man with his grandson cartoon image

ईश्वर को मत कोसो

Motivational Story ईश्वर को मत कोसो:- बहादुर सिंह गाँव के संपन्न किसानों में से एक थे। भरा पूरा घर था, किसी चीज़ की कमी ना थी। कमी थी तो बस एक चीज की, भगवान ने जितना दिया उससे कभी खुश नहीं रहते थे। बहादुर सिंह को हमेशा भगवान से यही शिकायत रहती थी कि भगवान ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। (Motivational Stories | Stories)

मैंने अपनी मेहनत से बड़ी हवेली बनायी है लेकिन भगवान ने मेरे कामों को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैंने तो जीवन में जो पाया है खुद ही करके पाया है। समय का पहिया तेजी से घूमता गया, बचपन गुजरा, जवानी गयी, अब बहादुर सिंह 80 वर्ष के एक वृद्ध थे। लेकिन अकड़ आज भी वही पुरानी, पैसा था तो अकड़ तो होनी ही थी।

उम्र के साथ शरीर में कमियाँ आने लगीं। बहादुर सिंह को अब अपने कान से बहुत कम सुनाई पड़ता था। बोलो कुछ और वो सुनते कुछ और। नाती, पोते हंसी उड़ाते थे कि बाबा को सुनाई नहीं देता कहो कुछ और, ये सुनते हैं कुछ और यही उनका हाल था। (Motivational Stories | Stories)

Old man with his grandson cartoon image

बहादुर सिंह गुस्से में भरे हुए एक दिन डाॅक्टर के यहाँ पहुँचे, और बोले, "डाॅक्टर बाबू...

बहादुर सिंह गुस्से में भरे हुए एक दिन डाॅक्टर के यहाँ पहुँचे, और बोले, "डाॅक्टर बाबू, कान से सुनाई बहुत कम पड़ता है, आप जल्द से जल्द मेरा इलाज कर दीजिये"। डाॅक्टर ने बहादुर सिंह के कुछ मेडिकल चेकअप कराये, और कुछ दिन बाद उनसे रिपोर्ट ले जाने को कहा। (Motivational Stories | Stories)

कुछ दिन बाद बहादुर सिंह फिर से डाॅक्टर के पास अपनी रिपोर्ट लेने गए तो डाॅक्टर ने एक रिपोर्ट और एक बिल उनको दिया। बिल में करीब 50 हज़ार रुपये की रकम लिखी थी। उन दिनों 50 हज़ार बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी। बहादुर सिंह ने डाॅक्टर से बिल के बारे में पूछा तो डाॅक्टर ने बताया, ‘‘महाशय, आपकी रिपोर्ट के अनुसार, आपके कान में गंभीर समस्या है और इसके इलाज में 50 हजार रुपये लगेंगे। आप जल्दी ही बिल भर दें तो मैं ऑपरेशन कर दूंगा"।

An old man at doctor's clinic cartoon image

कैसी विडंबना है इस अमूल्य शरीर को पाकर भी हम ईश्वर को कोसते रहते हैं कि मुझे कुछ नहीं दिया। लेकिन ईश्वर कहता है कि मैंने सबको बराबर दिया है, लोग अपने कर्मों से, अपनी बुद्धि से आगे बढ़ते हैं। (Motivational Stories | Stories)

मित्रों, आपका शरीर दुनियाँ का सबसे बड़ा धन है। ईश्वर ने आपको जन्म से इस शरीर को देकर धनी बनाया है लेकिन हम हमेशा ईश्वर को कोसते रहते हैं कि हमें ये नहीं मिला या वो नहीं मिला। आँखों की कीमत उस इंसान से पूछो जिसको दिखाई ना देता हो, कान की कीमत उससे पूछो जिसने आज तक कोई शब्द सुना ही ना हो, हाथों की कीमत उससे पूछो जो बेचारा हाथ ना होने के कारण ठीक से खा भी नहीं पाता, पैरों की कीमत उससे पूछो जो बेचारा वैशाखियों पर चलता है। (Motivational Stories | Stories)

सोचिये क्या बीतती होगी ऐसे लोगों पर? कितना आत्मविश्वास डगमगाता होगा ऐसे लोगों का? कितनी बार वो खुद को असहाय महसूस करते होंगे? और एक हम हैं शरीर से धनी होने के बावजूद जीवन भर कुछ नहीं कर पाते बस उस ईश्वर को कोसने में लगे रहते हैं। 

आज इस कहानी को पढ़ते हुए आपको कसम खानी होगी कि आज से कभी भगवान को नहीं कोसेंगे। या तो आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे नहीं तो जो मिला है उसी में खुश रहेंगे। (Motivational Stories | Stories)

.lotpot-e-comics | bal kahani | short-motivational-stories | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | motivational-stories | hindi-motivational-stories | kids-motivational-stories | kids-hindi-stories | Kids Hindi Motivational Stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | bccon-kii-prerk-khaaniyaan

यह भी पढ़ें:-

Motivational Story: आखिरी उम्मीद

Motivational Story: मुझे कहाँ ढूंढे रे बन्दे?

Motivational Story: भगवान पर भरोसा

Motivational Story: मेहनत का महत्व

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Motivational Stories #Kids Stories #kids motivational stories #बच्चों की प्रेरक कहानियाँ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Hindi Motivational Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #kids hindi stories #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #Short Motivational Stories #Kids Hindi Motivational Stories