Motivational story: दुनिया के सात आश्चर्य गाँव के स्कूल में पढ़ने वाली छुटकी आज बहुत खुश थी, उसका दाखिला शहर के एक अच्छे स्कूल के क्लास 6 में हो गया था। आज स्कूल का पहला दिन था और वो समय से पहले ही तैयार होकर बस का इंतज़ार कर रही थी। By Lotpot 22 Jan 2024 in Stories Motivational Stories New Update दुनिया के सात आश्चर्य Motivational story दुनिया के सात आश्चर्य:- गाँव के स्कूल में पढ़ने वाली छुटकी आज बहुत खुश थी, उसका दाखिला शहर के एक अच्छे स्कूल के क्लास 6 में हो गया था। आज स्कूल का पहला दिन था और वो समय से पहले ही तैयार होकर बस का इंतज़ार कर रही थी। बस आई और छुटकी बड़े उत्साह के साथ उसमे सवार हो गयी। (Motivational Stories | Stories) करीब 1 घंटे बाद जब बस स्कूल पहुंची तो सारे बच्चे उतर कर अपनी-अपनी क्लास में जाने लगे, छुटकी भी बच्चों से पूछते हुए अपनी क्लास में पहुंची। क्लास के बच्चे गांव से आई इस लडकी को देखकर उसका मज़ाक उड़ाने लगे। ‘‘साइलेंस!’’, टीचर बोली, ‘‘चुप हो जाइए आप सब।’’ (Motivational Stories | Stories) ‘‘ये छुटकी है, और आज से ये आपके साथ ही पढ़ेगी।’’ उसके बाद टीचर ने बच्चों को सरप्राइज टेस्ट के लिए तैयार होने को कह दिया। ‘‘चलिए, अपनी-अपनी काॅपी निकाल लीजिये और जल्दी से दुनिया के 7 आश्चर्य लिख डालिए।’’ टीचर ने निर्देश दिया। (Motivational Stories | Stories) सभी बच्चे जल्दी जल्दी उत्तर लिखने लगे, छुटकी भी धीरे-धीरे अपना उत्तर लिखने लगी। (Motivational Stories | Stories) जब सबने अपनी काॅपी जमा कर दी तब टीचर ने छुटकी से पूछा, ‘‘क्या हुआ बेटा, आपको जितना पता है उतना ही लिखिए, इन बच्चों को तो मैंने कुछ दिन पहले ही दुनिया के सात आश्चर्य बताये थे।’’ ‘‘जी, मैं तो सोच रही थी कि इतनी सारी चीजें हैं, इनमे से कौन सी सात चीजें लिखूं।’’ छुटकी टीचर को अपनी काॅपी थमाते हुए बोली। टीचर ने सबकी कापियां जोर-जोर से पढ़नी शुरू कीं, ज्यादातर बच्चों ने अपने उत्तर सही दिए थे। (Motivational Stories | Stories) 1) ताजमहल, भारत 2) चीचेन इट्जा, मैक्सिको 3) क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा, ब्राजील 4) कोलोसियम, इटली 5) चीन की विशाल दीवार 6) माचू पिच्चू, पेरू 7) पेत्रा, जॉर्डन टीचर खुश थीं कि बच्चों को उनका पढ़ाया याद था। बच्चे भी काफी उत्साहित थे... टीचर खुश थीं कि बच्चों को उनका पढ़ाया याद था। बच्चे भी काफी उत्साहित थे और एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।अंत में टीचर ने छुटकी की काॅपी उठायी, और उसका उत्तर भी सबके सामने पढ़ना शुरू किया। (Motivational Stories | Stories) दुनिया के 7 आश्चर्य हैं:- 1) देख पाना 2) सुन पाना 3) किसी चीज को महसूस कर पाना 4) हँस पाना 5) प्रेम कर पाना 6) सोच पाना 7) दया कर पाना छुटकी के उत्तर सुन पूरी क्लास में सन्नाटा छा गया। टीचर भी आवाक खड़ी थी। आज गाँव से आई एक बच्ची ने उन सभी को भगवान के दिए उन अनमोल तोहफों का आभास करा दिया था जिनके तरफ उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया था। (Motivational Stories | Stories) सचमुच, गहराई से सोचा जाए तो हमारी ये देखने, सुनने-सोचने, समझने, जैसी शक्तियां किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं, ऐसे में ये सोच कर दुखी होने की बजाये कि हमारे पास क्या नहीं है हमें ईश्वर के दिए इन अनमोल तोहफों के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए और जीवन की छोटी-छोटी बातों में छिपी खुशियों को मिस नहीं करना चाहिए। (Motivational Stories | Stories) lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-stories | short-motivational-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-motivational-stories | kids-motivational-stories | motivational-stories | kids-hindi-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | hindii-khaaniyaan | chottii-khaanii | chottii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | bccon-kii-prerk-khaaniyaan यह भी पढ़ें:- Motivational story: कमल की बहादुरी Motivational Story: बुद्धि का दान Motivational Story: अपहरण Motivational Story: मेहनत का महत्व #बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Motivational Stories #Hindi Bal kahania #Kids Stories #kids motivational stories #बच्चों की प्रेरक कहानियाँ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #Hindi Motivational Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #kids hindi stories #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #Short Motivational Stories #दुनिया के सात आश्चर्य You May Also like Read the Next Article