वर्ल्ड कप की ओर बढ़ते नीरज चौहान के कदम
कोविड महामारी ने उन्नीस वर्षीय नीरज चौहान (Neeraj Chauhan) को उसके सपने पूरे करने से रोका जरूर लेकिन उसके ज्जबे तो तोड़ नहीं पाया। बचपन से ही नीरज निशानेबाजी में माहिर था, वो अपने घर के करीब बने एक स्टेडियम में कई तीरंदाजों को निशानेबाजी करते देखा करता था