एक सुन्दर बाल कविता - एकता

एकता - यह कविता "एकता" की शक्ति और उसके प्रभाव को दर्शाती है। इसमें वर्षा की बूँदों को प्रतीक बनाकर बताया गया है कि अलग-अलग होकर भी जब सब एक साथ आती हैं तो बहुत कुछ बदल सकती हैं —

By Lotpot
New Update
A beautiful kid poem - unity

A beautiful kid poem - unity

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एकता - यह कविता "एकता" की शक्ति और उसके प्रभाव को दर्शाती है। इसमें वर्षा की बूँदों को प्रतीक बनाकर बताया गया है कि अलग-अलग होकर भी जब सब एक साथ आती हैं तो बहुत कुछ बदल सकती हैं — चाहे वह धरती को हरा-भरा करना हो या बाढ़ लाकर विनाश करना। इस प्रकार, एकता में बहुत बल है, लेकिन वही एकता अच्छी होती है जो सबके हित में काम आए, न कि किसी को हानि पहुँचाए। कविता हमें सिखाती है कि सच्ची एकता वह है जो समाज और प्रकृति के कल्याण का मार्ग बनाए।

कविता: एकता

आती हैं वर्षा की बूँदें,
अलग-अलग, पर वे सब मिलकर
भर देती हैं ताल-तलैया,
बहती धार नदी की बनकर।

पेड़-पेड़, पत्ते-पत्ते को
जी भर-भर नहला देती हैं,
गर्मी की मारी धरती का
हरा-भरा मन कर देती हैं।

लेकिन कभी-कभी मिलकर वे
रूप बाढ़ का भी ले जातीं,
बस्ती की बस्तियाँ डुबोकर
अपने संग बहा ले जातीं।

बल है बहुत एकता में वह,
हित-अनहित दोनों कर सकती।
किंतु एकता वही भली, जो
सबके हित का साधन बनती। 

Tags : bachon ki poem | bachon ki hindi poems | bachon ki hindi poem | bachchon ki hindi poem | Best hindi poems | Best hindi poems for kids | entertaining hindi poem for kids 

और पढ़ें : 

आम की टोकरी - हिंदी कहानी

सर्दी पर बाल कविता - "जाड़ा"

प्रेम-प्रीत हो सबकी भाषा

बाल कविता : जनवरी की सर्दी